- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- नाबालिग प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर...
नाबालिग प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान
डिजिटल डेस्क बकस्वाहा । थाना क्षेत्र बकस्वाहा के ग्राम वीरमपुरा में मंगलवार की दोपहर एक युगल प्रेमी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में बकस्वाहा टीआई ने बताया कि वीरमपुरा गांव में धन्नू आदिवासी (19) और पूजा (17) ने धन्नू के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वीरमपुरा गांव के लोगों ने बताया कि पूजा की शादी तय हो चुकी थी और मंगलवार की शाम लगुन लिखना थी। इस बात की जानकारी जब पूजा को लगी तो वह दुखी हो गई। मंगलवार की दोपहर धन्नू की मां जैसे ही जंगल लकडिय़ां लेने के लिए गई तो घर में धन्नू अकेला था। पूजा उसके घर पहुंची और दरवाजा बंद करकेे भीतर से सांकल लगाकर दोनों ने रस्सी का फंदा बनाकर घर के छप्पर से लटककर आत्महत्या कर ली। धन्नू की मां जब शाम को वापस आई तो घर का दरवाजा बंद देखकर उसने दरवाजा खटखटाया। इसके बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो मोहल्ले के लड़कों ने छप्पर हटाकर देखा तो धन्नू और पूजा फांसी पर लटके हुए थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कराकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकस्वाहा भेजा। इनका पोस्टमार्टम बुधवार को होगा।
Created On :   10 Jun 2020 3:36 PM IST