- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: विधायक गुढ़ ने किया गौशाला का...
रीवा: विधायक गुढ़ ने किया गौशाला का भूमि पूजन
डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामनई में 37 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली गौशाला का विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उद्बोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेसहारा गौवंश के संरक्षण के लिये गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। यह शासन की उच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है जिससे जहां एक ओर गौवंश का संरक्षण होगा वहीं दूसरी ओर बेसहारा गौवंश को आश्रय मिलेगा साथ ही किसानों की फसलों का नुकसान भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गौशाला में शेड, भूसा शेड के साथ ही पानी एवं चारे के भी व्यवस्था सुनिश्चित कराने की कार्य योजना अनुसार तैयारी करायें तथा इसे आदर्श गौशाला के रूप में स्थापित करें। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती सीता यादव सहित अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप दुबे, आरईएस के एसडीओ राजेश पाण्डेय, पीसीओ देव बहादुर सिंह, ग्राम पंचायत के सरपंच राजकुमार यादव, पूर्व सरपंच व्याघ्रदेव सिंह, उपेन्द्र सिंह, डॉ. राघवेन्द्र द्विवेदी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Created On :   10 Nov 2020 3:03 PM IST