एमएलसी चुनाव : सुबह 10 बजे 13.5%, 12 बजे 56%, व 2 बजे तक 91.6% प्रतिशत वोट पड़े महाराजगंज ब्लॉक पर 192 मतदाताओं में से 189 ने अपने मत का किया प्रयोग

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव : सुबह 10 बजे 13.5%, 12 बजे 56%, व 2 बजे तक 91.6% प्रतिशत वोट पड़े महाराजगंज ब्लॉक पर 192 मतदाताओं में से 189 ने अपने मत का किया प्रयोग

डिजिटल डेस्क, उत्तर प्रदेश में विधान परिषद का चुनाव आज 9 तारीख को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुरूप शुरू हुआ । आजमगढ़ - मऊ की स्थानीय निकाय प्राधिकरण चुनाव के लिए सुबह 10:00 बजे जहां वोटिंग प्रतिशत 13.5% रहा, वहीं 12:00 बजे 56% ल 2:30 तक 91.6% प्रतिशत वोट पड़ चुका था । महराजगंज ब्लाक पर वोटिंग की प्रक्रिया अपने निर्धारित समय से स्थानीय पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई, एम एल सी चुनाव में मतदान की प्रक्रिया धीमी रही और 1:बजे तक लगभग 52 प्रतिशत वोट ही पड़े, जबकि प्रत्याशिओं के खेमे में समर्थकों सहित मतदाताओं की भीड़ देखने को मिला । मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान स्थल पर सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला के साथ थाना प्रभारी महराजगंज हीरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे । जबकि उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार समय समय पर निरीक्षण करने आते रहे । और राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार राय व रामजतन यादव मतदान स्थल पर ही उपस्थित रहे । मतदान शांत पूर्वक रहा और कुल 192 मतदाताओं में से 189 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, और प्रत्याशिओं का भविष्य मत पेटिओं मे बंद हो गया  जिसका फैसला आने वाले 12 अप्रैल को होगा ।
 

Created On :   9 April 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story