- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- Monte carlo कंपनी से दबंगों को बाहर...
Monte carlo कंपनी से दबंगों को बाहर करने की मांग, धरने पर बैठे कर्मचारी
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। कृष्णशिला परियोजना में ओबी निष्कासन कर रही मोंटीकार्लो दबंगई को लेकर एक बार फिर कर्मियों के विरोध का सामना कर रही है। बीते दो दिनों से लगभग 3सौ कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हंै। उनका आरोप है कि कम्पनी ने दबंग लोगों को पाल रखा है जो कर्मियों को प्रताडि़त करते है उनका शोषण करते हैं और उनकी मर्जी के बिना कम्पनी मेें न तो किसी को रोजगार मिलता है। यहां तक कि कम्पनी ने दबंगों को सिर्फ इसलिये ही पाल रखा है कि वे किसी को आवाज न उठानें दे। जिसको लेकर जनता मजदूर संघ के सचिव सिंह ने कम्पनी के कार्यस्थल पर जाकर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
संगठन सचिव का कहना है कि हमेशा की तरह कम्पनी के गुंडे टाइप के लोग जिनमें रवि, बहादुर और चंदन शामिल है। इन्होनें मोंटीकार्लो कम्पनी पर आतंक फैला रखा है बीते 01जनवरी की रात्रि पाली में ड्राइवर श्यामजी यादव से मारपीट की और गाली गलौज किया। दूसरे दिन ओबी निष्कासन का कार्य करने वाले सभी कर्मियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें भी धमकाया गया। उनके साथ बद्तमीजी की गई और काम से निकाल देने की धमकी दी गई। रोज रोज की धमकियों से आजिज और आहत होकर सभी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से कामकाज ठप कर दिया। उनकी मांग है कि मोंटीकार्लो प्रबंधन इन दबंगों को कम्पनी से बाहर करे जिसके बाद ही कामकाज होगा तब से लेकर बुधवार की देर शाम तक सभी कर्मचारी जनता मजदूर संघ के बैनर तले धरने पर बैठे रहे।कार्य का बहिष्कार करते हुए सभी ने मांग की कि इन कर्मचारियों के कारण स्थानीय वर्कर सुरक्षित नही हैं। आये दिन इनके द्वारा मारपीट और गाली गलौज की घटनाएं की जाती है। लेकिन कम्पनी किसी प्रकार का एक्शन नही लेती है जिससे कम्पनी का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। बीते दिनों भी एक दुस्साहिक घटना हो चुकी है जिसके बाद भी कम्पनी प्रबंधन स्थिति पर नियंत्रण नही कर रहा है।
एचआर नाम का, किससे करें बात!
कम्पनी के कर्मचारियों का कहना है कि कम्पनी के पास एचआर जैसी कोई व्यवस्था नही है जो कर्मियों की बात सुन सके। ज्यादती का शिकार हुआ ऑपरेटर श्याम अपनी हाजिरी में गड़बड़ी की शिकायत करने पहुंचा था। तो वहां पर वहीं तीन लोग बैठे शराब पी रहे थे जिनके द्वारा सभी मामलों में दखल दिया जाता है। उन्होनें कर्मी की शिकायत करने की बजाया पिटाई शुरू कर दी कम्पनी के कर्मियों की समस्याएं सुलझने की बजाय और इन दबंगों की वजह से और भी गंभीर होती जा रही है। दो दिन से कम्पनी का कामकाज ठप है लेकिन अभी तक कम्पनी की ओर से किसी प्रकार की पहल नही की गई कि काम शुरू हो सके। इससे तो यही लगता है कि कम्पनी प्रबंधन के इशारे पर ही कर्मियों को प्रताडि़त किया जा रहा है।
मिल रहा है पुलिसिया संरक्षण
सूत्रों का कहना है कि कम्पनी को पुलिसिया संरक्षण मिल रहा है। बताया जाता है कि घटना वाले दिन जब ऑपरेटर के साथ मारपीट की गई तो स्थानीय पुलिस चौकी से एक सिपाही भी वहां पर पहुंचा था लेकिन कम्पनी के इशारे पर वह भी पिटाई करने लगा। किसी तरह ऑपरेटर ने भाग कर अपनी जान बचाई। श्रमिक संगठन के सचिव श्री सिंह ने कम्पनी के दबंगों पर मामला दर्ज करने की मांग करते हुए बताया कि श्रमिक ने जब आप बीती बताई तो सभी श्रमिकों ने सामूहिक रूप से विरोध करना शुरू कर दिया है जो अनवरत जारी है।
Created On :   4 Jan 2018 4:27 PM IST