वर्धा के बापू कुटी में जुटे छग के 85 से अधिक कांग्रेसी नेता

More than 85 Congress leaders of Chhattisgarh gathered in Bapu Kuti of Wardha
वर्धा के बापू कुटी में जुटे छग के 85 से अधिक कांग्रेसी नेता
वर्धा के बापू कुटी में जुटे छग के 85 से अधिक कांग्रेसी नेता

डिजिटल डेस्क,वर्धा । गांधीजी को नजदीक से समझने के लिए वर्धा जिले के सेवाग्राम में छत्तीसगढ़ के 85  से अधिक कांग्रेसी नेता बापू कुटी में जमा हुए हैं। बापू कुटी के नई तालीम में इन नेताओं की 12 से 15 जनवरी तक कार्यशाला चल रही है। सोमवार देर शाम छग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मकाराम, प्रदेश महामंत्री पंकज शर्मा समेत अनेक विधायक सेवाग्राम में आए हैं।

 

Created On :   13 Jan 2021 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story