दसवीं-बारहवीं के डेढ़ हजार से ज्यादा छात्र देंगे विशेष परीक्षा

More than one and a half thousand students of tenth-twelfth will give special examination
 दसवीं-बारहवीं के डेढ़ हजार से ज्यादा छात्र देंगे विशेष परीक्षा
आंतरिक परीक्षा के आधार पर मिले अंकों से नहीं हैं संतुष्ट  दसवीं-बारहवीं के डेढ़ हजार से ज्यादा छात्र देंगे विशेष परीक्षा

डिजिटल डेस्क रीवा । शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कोरोना संक्रमण की वजह से आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट संभाग के डेढ़ हजार से ज्यादा छात्र विशेष परीक्षा देंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा यह परीक्षा सितम्बर माह में आयोजित की जाएगी। इस विशेष परीक्षा के लिए हाई स्कूल के 1025 और हायर सेकंडरी के 498 छात्रों ने आवेदन किया है।
अनुत्तीर्ण होने के चांस रहेंगे - इस विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के यहीं अंक अंतिम माने जाएंगे। इस विशेष परीक्षा में यदि छात्र ने उत्तीर्ण होने लायक नम्बर नहीं मिलते हैं तो वे अनुत्तीर्ण घोषित किए जाएंगे। इसलिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र विशेष तैयारी कर रहे हैं, ताकि अनुत्तीर्ण होने का कोई रिस्क न रहे।
होनहार छात्र थे निराश
कोरोना की पहली और दूसरी लहर की वजह से पढ़ाई प्रभावित हुई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्य परीक्षाएं नहीं हो पाई। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया। लेकिन इससे तमाम होनहार छात्र निराश हुए। 
छह सितम्बर से होगी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और  हायर सेकंडरी की विशेष परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 6 सितम्बर से होगी। हाईस्कूल की विशेष परीक्षा 6 सितम्बर से 15 सितम्बर तक चलेगी। जबकि हायर सेकंडरी की 6 सितम्बर से 21 सितम्बर तक होगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।
फैक्ट फाइल
जिला        दसवीं    बारहवीं
सतना         543    166
 रीवा         366     191
सीधी         50    60
सिंगरौली     66    81
 

Created On :   21 Aug 2021 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story