बेटे को जेल जाता देख मां ने दम तोड़ा , अस्पताल में मौत

Mother dies after seeing her son go to jail, dies in hospital
बेटे को जेल जाता देख मां ने दम तोड़ा , अस्पताल में मौत
बेटे को जेल जाता देख मां ने दम तोड़ा , अस्पताल में मौत

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। नवानगर थाना क्षेत्र के दसौती निवासी एक महिला की तबियत बिगडऩे पर उसे उपचारार्थ जिला अस्पताल में  भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान सुबह उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मृतका के शव की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। उधर मृतका इंदूमती के पति अशर्फी दुबे और उसके परिजन पुलिस पर तरह-तरह के आरोप जडऩे लगे। मृतका के परिजनों ने बताया कि पुलिस थाना नवानगर द्वारा डकैती की योजना बनाने के आरोप में अन्य आरोपियों के साथ मृतका के पुत्र को उठाया था। थाने में इंदूमती द्वारा अपने पुत्र के बेगुनाह होने की गुहार लगाई गई थी। इसी बीच किसी सिपाही ने उसे सांत्वना देते हुए चाय पिलाई थी। इसी बीच पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। बेटे को जेल जाते देख मां की तबियत बिगडऩे लगी और उसे बुधवार की रात जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।
हायपर टेंशन से हुई मौत
उधर कोतवाली पुलिस द्वारा मृतका इंदूमती के शव का मर्ग कायम कर लिया गया है। ड्यूटी डॉक्टर आशा द्वारा मृतका के शव का पीएम कर पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने महिला की मौत हायपर टेंंशन की वजह से होना करार दिया है। इस पूरे घटनाक्रम से नाराज परिजन काफी देर तक मृतका के शव को गृहग्राम ले जाने में आनाकानी करते रहे। आखिरकार शव वाहन उपलब्ध कराया गया, तब जाकर मृतका का शव गृहग्राम ले जाया गया।
 

Created On :   27 Dec 2019 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story