मिसेज इंडिया इंटरनेशनल फाइनलिस्ट बनी सिंगरौली की बेटी डॉ. प्रभा सिंह चौहान 

Mrs. Prabha Singh Chauhan, daughter of Singrauli, Mrs. India International finalist
मिसेज इंडिया इंटरनेशनल फाइनलिस्ट बनी सिंगरौली की बेटी डॉ. प्रभा सिंह चौहान 
मिसेज इंडिया इंटरनेशनल फाइनलिस्ट बनी सिंगरौली की बेटी डॉ. प्रभा सिंह चौहान 

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (मोरवा)। जिले के मोरवा नेहरूनगर में रहकर पली बढ़ी डॉ. प्रभा सिंह चौहान ने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल कम्पटीशन की फाइनलिस्ट बनी हैं। प्रभा ने इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेस्ट कैट वॉक का खिताब भी जीता है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन करने वाले प्रभा नेहरूनगर के निवासी विनोद सिंह की भतीजी और स्व. सत्येन्द्र प्रताप सिंह व अनीता सिंह की सुपुत्री हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग स्थानीय क्राइस्ट  ज्योति स्कूल से की है और शादी के बाद वे अने पति डॉ. अनिल चौहान के साथ जयपुर मे हैं। सिंगरौली की बेटी प्रभा मिसेज इंडिया इंटरनेशन 2019 के इंदौर ऑडिशन में फाइनलिस्ट चुनी गई थीं। जयपुर में 28 सितम्बर को आयोजित ब्यूटी प्रेजेेंटेशन में उन्हें मिसेज इंडिया बेस्ट कैटवॉक का खिताब मिला। इस शो के में देश के 90 शहरों में आडिशन हुए थे जिसमें 5 हजार से अधिक कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था। ग्रांड फिनाले जयपुर में किया गया जहां पर डॉ. प्रभा सिंह चौहान को ट्रॉफी के साथ बेस्ट कैट वॉक के खिताब से नवाजा गया है। इस शो के निर्णायक रोडीज रणविजय सिंह, प्रियंक शर्मा, अभिनेता ओपन पटेल, मिस इंडिया सोफिया सिंह, अर्जुुन और अनुज चौधरी तथा करण कुंद्रा रहे।
महिलाओं को सपने पूरे करने का हक
इस खिताब का श्रेय अपने पति डॉ. अनिल को देते हुए प्रभा सिंह ने कहती हंै कि मेरे पति ने मेरा हौसला बढ़ाया। सपनों को पूरा करने में मेरे साथ रहे यहां तक कि मेरी मां ने बेटी नावेसा का ख्याल रखा। पूरे परिवार ने उन्हें प्रोत्साहन किया और बखूबी सभी जिम्मेदारियां निभाईं। पति भी कहते हैं कि महिलाओं को भी सपने पूरे का हक है और उन्होंने कर दिखाया। जिससे वे आज इस मुकाम पर पहुंच सकी हैं।
 

Created On :   7 Oct 2019 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story