- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सोते हुए वृद्ध की हत्या, आईजी ने...
सोते हुए वृद्ध की हत्या, आईजी ने किया मौका मुआयना -ब्लाइंड मर्डर बना चुनौती
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (माड़ा) । जिले के ग्रामीण थाना माड़ा के ग्राम रैला में बीती रात अपराधियों ने एक वृद्ध की हत्या कर दी और फरार हो गये। पिछली रात हुई इस अंधी हत्या में फिलहाल किसी आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जा सकी है। बंधौरा चौकी क्षेत्र के ग्राम रैला में 65 वर्षीय भरत बसोर पिता रामकरन बसोर को अपराधियों ने किसी हथियार से चेहरे व नाक में गहरे घाव किये। अत्यधिक रक्तश्राव से घायल की मौत हो गयी। घटना के समय भरत बसोर घर के दूर बने पाही के मकान में अकेला सो रहा था। सुबह घटना की जानकारी होने पर उसके दो पुत्र घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन वे भी पुलिस को आरोपियों के संबंध में कुछ भी बता पाने में असमर्थ रहे। घटना की जानकारी होने पर जिले के भ्रमण को आये आईजी चंचल शेखर मौके पर पहुंचे और निरीक्षण करते हुए गहन जांच कर आरोपियों को शीघ्र पकडऩे के निर्देश जारी किये। ब्लाइंड मर्डर की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गयी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक भरत बसोर की कई वर्ष पूर्व पत्नी की मृत्यु हो गयी थी। जिसके बाद से वह घर से दूर बने कुएं और पाही के मकान में अकेला रहता था।
बेरहमी से की गई हत्या
उसके पुत्रों ने पुलिस को बताया कि उनके पिता की किसी से कोई दुश्मनी, जमीनी विवाद नहीं था। इस प्रकार की घटना के बाद से वे स्वयं भौचक हंै कि बिना किसी वजह के किसी ने उनके पिता की निर्मम हत्या क्यों कर दी। उनके पास ऐसी कोई वस्तु नहीं थी जिसके लिए हत्या की जा सकती हो। अज्ञात आरोपियों ने वृद्ध को जिस बेरहमी से कुचला है उसके पीछे कोई न कोई वजह अवश्य होगी। पुलिस अधिकारियों ने निर्देश पर फिलहाल पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के उपरांत मृतक के संबंध में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
पीएम में जबड़ा टूटा मिला
घटना स्थल पर भी आरोपियों ने किसी प्रकार का निशान नहीं छोड़ा है जिसके सहारे पुलिस मामले को सुलझाने के लिए आगे आती। इस ब्लाइंड मर्डर पर बंधौरा पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर पंचनामा किया और पीएम के लिये जिला अस्पताल वैढऩ रवाना किया। डॉ. राहुल पाठक ने मृतक का पीएम किया बताया जाता है कि शव का जबड़ा टूटा हुआ था। ऐसी आश्ंाका जाहिर की जा रही कि अज्ञात आरोपियों ने उसे किसी नुकीले पत्थर या फिर हथौड़े आदि से मारा है। देर शाम बंधौरा चौकी से माड़ा थाने में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।
Created On :   22 Nov 2019 2:08 PM IST