- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- राजगढ़
- /
- राजगढ़: दिनांक 12 दिसम्बर, 2020 को...
राजगढ़: दिनांक 12 दिसम्बर, 2020 को आयोजित की जायेगी, नेशनल लोक अदालत
डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार, श्री प्रभात कुमार मिश्रा, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में 12 दिसम्बर, 2020 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय राजगढ़ एवं तहसील न्यायालय ब्यावरा/नरसिंहगढ़/सारंगपुर/खिलचीपुर/जीरापुर में किया जायेगा। 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, लिखत परक्राम्य अधिनियम के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के क्लेम प्रकरण, भरण-पोषण, घरेलू हिंसा, पारिवारिक मामले (तलाक को छोड़कर), आपराधिक एवं सिविल राजीनामा योग्य अपील, श्रम विद्युत के प्रकरण एवं समस्त दीवानी मामले रखे जा रहे है। इसके साथ ही, जलकर, संपत्तिकर, विद्युत बकाया, धारा 138 एन.आई.एक्ट, वैवाहिक विवाद अन्य आपराधिक एवं दीवानी राजीनामा योग्य प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा नेशनल लोक अदालत के पूर्व प्री-सीटिंग बैठक आयोजित कर किया जावेगा तथा कार्यालय द्वारा भी समस्त शासकीय/प्राईवेट बीमा कम्पनी उनके अधिवक्ता एवं पक्षकारों तथा नगरपालिका, बी.एस.एन.एल., बैंक आदि सभी विभागों के अधिकारियों के साथ प्री-सिटिंग बैठक आयोजित कर प्रकरणों का निराकरण कराया जावेगा। आप सभी आमजन से अपील है कि, 12 दिसम्बर, 2020 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत अथवा उसके पूर्व प्री-सिटिंग बैठक में उपरोक्तानुसार अपने प्रकरणों का निराकरण करवाकर नेशनल लोक अदालत का लाभ प्राप्त करें।
Created On :   5 Nov 2020 4:15 PM IST