कर्ज में डूबा एनसीएल कर्मी फांसी पर झूला - मिल रहीं थी धमकियां

NCL workers hanging in debt, swinging - getting threats
 कर्ज में डूबा एनसीएल कर्मी फांसी पर झूला - मिल रहीं थी धमकियां
 कर्ज में डूबा एनसीएल कर्मी फांसी पर झूला - मिल रहीं थी धमकियां


डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)।  कर्ज के भंवर में फंसे एक एनसीएल कर्मी ने आत्महत्या का रास्ता अख्तियार कर लिया। मृतक कर्मी मनबोध खैरवार 50 वर्ष पिता हरिभगत खैरवार निवासी बूढ़ी माई मंदिर रोड पंजरेह मोरवा गुरूवार की सुबह घर के सामने आम के पेड़ में फांसी पर लटका मिला। इस दु:खद घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक मनबोध खडिय़ा परियोजना में फिटर के पद पर कार्यरत था और परिवार सहित वहीं रहता था। लेकिन कर्ज में काफी डूबने के कारण परिवार सहित बूढ़ी माई मंदिर रोड मोरवा में प्राइवेट मकान लेकर विगत दो माह से रह रहा था। इस दौरान कर्ज मांगने वालों से मिल रहीं  धमकियां व दबाव के कारण वह अवसाद में चल रहा था। गुरूवार की सुबह 5 बजे घर के सामने स्थित आम के पेड़ से उसका शव लटकते पाया गया। जिसकी जानकारी होते ही परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। सूचना पर पहुंची मोरवा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता के अलावा तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिनके पालन पोषण की अब समस्या खड़ी हो गई है।
 

Created On :   14 Feb 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story