- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हाईकोर्ट पहुंचा पुलिस हिरासत में...
हाईकोर्ट पहुंचा पुलिस हिरासत में मौत मामला, मानवाधिकार आयोग में एनसीपी, परिजन की सीएम से मुलाकात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के वडाला टीटी पुलिस की हिरासत में विजय सिंह नाम के युवक की मौत के मामले की राकांपा ने मानवाधिकार आयोग के जरिए जांच की मांग की है। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मुंबई अध्यक्ष नवाब मलिक ने गुरूवार को मानवाधिकार आयोग के कार्यालय जाकर आयोग के अध्यक्ष एमए सईद और अतिरिक्त सचिव वीके गौतम से मुलाकात की और उन्हें निवेदन सौंपा। वहीं दूसरी ओर पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह की अगुआई में स्वर्गीय विजय सिंह के परिवार वालों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सईद से मुलाकात के दौरान मलिक ने कहा कि पुलिस हिरासत में सिंह से मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। मलिक ने कहा कि सिंह से पुलिस हिरासत में मारपीट की गई और फिर उसे इलाज के लिए नहीं ले जाया गया जिसके चलते उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस अधिकारियों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। राकांपा की शिकायत पर मानवाधिकार आयोग ने 14 नवंबर को मामले की सुनवाई की तारीख दी है। राकांपा की ओर से वकील आनंद काटे पैरवी करेंगे। मलिक के साथ राकांपा के नरेंद्र राणे, प्रदेश प्रवक्ता संजय तटकरे, क्लाईड क्रास्टो, बबन कनावजे, हिंदी भाषी संगठन के पारसनाथ तिवारी, बाप्पा सावंत समेत कई नेता मौजूद थे।
हाईकोर्ट पहुंचा पुलिस हिरासत में मौत का मामला
युवक विजय सिंह की पुलिस हिरासत में मौत का मामला अब बांबे हाईकोर्ट पहुंच गया है। अधिवक्ता अरविंद तिवारी ने हाईकोर्ट से इस मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया है। अधिवक्ता तिवारी ने गुरुवार को अवकाशकालीन न्यायमूर्ति केके तातेड के सामने इस संबंध में आवेदन दायर किया। आवेदन में इस प्रकरण में कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। आवेदन में इस मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का निर्देश देने की मांग की गई है। न्यायमूर्ति तातेड ने कोर्ट प्रशासन को इस आवेदन को सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नांदराजोग की खंडपीठ के सामने रखने का निर्देश दिया है।
सिंह के परिजन से मिले मुख्यमंत्री
विजय सिंह के परिवार वालों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वे पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगे। मुलाकात के दौरान मंत्री जयकुमार रावल व पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह उत्तरभारतीय समाज के कई गणमान्य मौजूद थे। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी की छानबीन
हिरासत में मौत के मामले की छानबीन कर रही अपराध शाखा ने स्टेशन हाउस का सीसीटीवी जब्त कर लिया है। इसके अलावा मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। घटना के वक्त पुलिस स्टेशन में मौजूद दूसरे लोगों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। परिजनों का आरोप है कि मामले में सिर्फ एनसी दर्ज किए जाने के बावजूद सिंह को पुलिस लॉकअप में रखा गया था। अपराध शाखा मामले से जुड़े सभी तथ्यों की छानबीन कर सीसीटीवी तस्वीरों से उनका मिलान करेगी। इसके बाद प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। फिलहाल पुलिस अधिकार इस मामले में खुलासा करने से बच रहे हैं। मामले में पांच पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है लेकिन हिरासत में मौत के मामले में अभी एफआईआर नहीं दर्ज की गई है।
Created On :   31 Oct 2019 7:04 PM IST