सिंह के परिजन से मिले मुख्यमंत्री
विजय सिंह के परिवार वालों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वे पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगे। मुलाकात के दौरान मंत्री जयकुमार रावल व पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह उत्तरभारतीय समाज के कई गणमान्य मौजूद थे। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी की छानबीन
हिरासत में मौत के मामले की छानबीन कर रही अपराध शाखा ने स्टेशन हाउस का सीसीटीवी जब्त कर लिया है। इसके अलावा मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। घटना के वक्त पुलिस स्टेशन में मौजूद दूसरे लोगों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। परिजनों का आरोप है कि मामले में सिर्फ एनसी दर्ज किए जाने के बावजूद सिंह को पुलिस लॉकअप में रखा गया था। अपराध शाखा मामले से जुड़े सभी तथ्यों की छानबीन कर सीसीटीवी तस्वीरों से उनका मिलान करेगी। इसके बाद प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। फिलहाल पुलिस अधिकार इस मामले में खुलासा करने से बच रहे हैं। मामले में पांच पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है लेकिन हिरासत में मौत के मामले में अभी एफआईआर नहीं दर्ज की गई है।