पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत को लेकर एनसीपी का आंदोलन, केन्द्र के खिलाफ नारेबाजी- लगाए आरोप

NCPs agitation over the increased price of petrol and diesel
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत को लेकर एनसीपी का आंदोलन, केन्द्र के खिलाफ नारेबाजी- लगाए आरोप
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत को लेकर एनसीपी का आंदोलन, केन्द्र के खिलाफ नारेबाजी- लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। NCP ने रास्ता रोको आंदोलन कर केन्द्र के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक तरफ देश सालभर से कोरोना महामारी की चपेट में है। दूसरी तरफ लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। नतीजतन दिनो दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का जीना मुहाल हो गया है। रसोई गैस, पेट्रोल - डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।  रविवार को जि.प. सभापती जयसिंग सोंलके की अगुवाई में एनसीपी के तहसील अध्यक्ष रमेश सोंलके ने रास्ता रोको आंदोलन किया।  

शिवाजी महाराज चौक पर राकापा के नेता सोंलके ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। छह साल में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। पेट्रोल- डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे सभी वस्तुओं के दामों में इजाफा हो रहा है। कोरोना के चलते पहले से ही लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है, लोगों को राहत देने के बजाय मोदी सरकार उनसे वसूली में लगी है।

Created On :   4 July 2021 12:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story