- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- चार माह से फरार एनडीपीएस एक्ट का...
चार माह से फरार एनडीपीएस एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
समाचार प्रतिनिधि, सिंगरौली (वैढऩ)। गढ़वा थाना पुलिस ने लगभग 4 माह से फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मनोज कुमार दुबे पिता बागेश्वरी दुबे निवासी केकराई गढ़वा थाना के विरूद्ध भादंवि की धारा 353, 269, 270, एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20, 8/21, मप्र ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम की धारा सहित आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 188 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस तलाश कर रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने उसके विरूद्ध पंजीबद्ध अपराध विशेष न्यायालय के अधीन होने से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। न्यायालय में अभियोजन कि ओर से एडीपीओ मनोज पटेल ने मामले में तार्किक ढंग से पक्ष रखा। उन्होंने आरोपी के अपराध को गंभीर करार दिया।
कोरेक्स परिवहन मामले में था संलिप्त
मुखबिर की सूचना पर गढ़वा पुलिस ने दबिश देते हुये 13 अप्रैल 2020 को वाहन चेकिंग लगा दी। इसी दौरान आते हुये वाहन को जांच हेतु रोका गया। जिस पर एक आरोपी मौके से भाग निकला। अन्य आरोपी से पुलिस ने पूछताछ किया। जिसमें मामले में आरोपी मनोज कुमार दुबे के संलिप्तता भी बतायी गई। पुलिस ने मामले में आरोपितों से लगभग 900 सीसी कोडिन युक्त प्रतिबंधित सिरप बरामद किया था।
Created On :   2 Sept 2020 5:00 PM IST