लाखों रुपए के गुटखे जब्त पर नहीं हुई एफआईआर -ओरछा रोड थाने में रखा है प्रतिबंधित गुटखे का कंटेनर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
लाखों रुपए के गुटखे जब्त पर नहीं हुई एफआईआर -ओरछा रोड थाने में रखा है प्रतिबंधित गुटखे का कंटेनर

डिजिटल डेस्क  छतरपुर । शहर में शनिवार को ब्रांडेड गुटखा के एजेंसीधारक की दुकान और गोदाम पर कलेक्टर के निर्देशन में राजस्व और पुलिस विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए, तकरीबन 12 लाख रुपए से ज्यादा का गुटखा पंचनामा बनाने के बाद सील कर दिया था। वहीं गोदाम के बाहर गुटखे से भरा एक ट्रॉला भी पुलिस ने जब्त किया था, जिसमें लाखों का गुटखा भरा हुआ है। शनिवार को प्रशासन के अमले ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होना और दुकान पर अकारण भीड़ जोड़ते हुए दुकानदार को पाकर कार्रवाई करना बताया था। वहीं जिले में प्रतिबंध के बावजूद गुटखा विक्रय होने की बात भी कहीं थी। रविवार की देर रात तक इस मामले में पुलिस द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं किया है, और न ही पुलिस को राजस्व विभाग द्वारा किसी तरह की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मामला हाईप्रोफाइल लोगों से जुड़ा होने के कारण प्रशासन इस मामले में बेहद सावधानी बरत रहा है।
क्या होगी कार्रवाई
राजस्व विभाग के अनुसार कलेक्टर के आदेश से जिले में गुटखा का क्रय-विक्रय जिले में पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। इसलिए व्यापारी द्वारा आखिर कैसे गुटखा बेचा रहा था, इस संबंध में जांच करके जवाब मांगा जा रहा है, जो माल जब्त किया गया है। उसके कागजात और बिल व्यापारी के पास हैं, इसके बारे में पड़ताल की जा रही है। ट्रॉला के ई-वे बिल और बिल्टी के संबंध में भी जानकारी ली जा रही है। इसके बाद विधिवत कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी। तहसीलदार संजय शर्मा ने बताया कि फिलहाल में धारा 188 के तहत दुकान और गोदाम पर कार्रवाई हुई है, हम सभी बिंदुओं की जांच पुलिस के सहयोग से कर रहे हैं। अन्य विभागों का सहयोग भी इस मामले की जांच के लिए लिया जाएगा, जैसे ही कार्रवाई होगी हम सूचना देंगे। वहीं सिटी कोतवाली टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि हमारे पास अभी किसी भी कार्रवाई के लिए निर्देश नहीं मिले हैं। एफआईआर नहीं की गई है।

 

Created On :   15 Jun 2020 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story