- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- आदिम जाति कल्याण विभाग के पांच...
आदिम जाति कल्याण विभाग के पांच अफसरों से पूछताछ के लिये नोटिस जारी
डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)। विद्युतीकरण ठेका घोटाले के आरोप में घिरे अफसरों पर लोकायुक्त ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लोकायुक्त जबलपुर ने एसी ट्राइवल संजय खेडकर समेत पांच अफसरों से पूछताछ के लिये नोटिस जारी किया है। जबलपुर लोकायुक्त द्वारा पूछताछ के लिये नोटिस जारी करने की खबर लगते ही विद्युतीकरण घोटाले में शामिल अफसरों में हडक़ंप मच गया है। बताया जाता है कि अफसरों से पूछताछ के बाद लोकायुक्त की टीम निविदा से अधिक दरों पर ठेका लेने वाली फर्मों के संचालकों से सघन पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि आदिवासी बस्तियों में विद्युतीकरण में गोलमाल की शिकायत पर लोकायुक्त ने तत्कालीन डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, कटनी और नरसिंहपुर के अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज करने के बाद लोकायुक्त घोटाले की तह तक पहुंचने की तैयारी में है।
सबूत एकत्रित करने में जुटी लोकायुक्त
बहुचर्चित विद्युतीकरण घोटाले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद लोकायुक्त की टीम सबूत जुटाने में लगी हुई है। लोकायुक्त के अफसरों का कहना है कि मामला अभी विवेचना है, इसके चलते हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। एसी ट्राइबल समेत पांच अफसरों के खिलाफ अपराध कायम होने की सूचना प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग को भेज दी गई है।
Created On :   30 Sept 2019 6:00 PM IST