अब सतना तक दौड़ेगी वातानुकूलित बसें

Now air conditioned buses will run till Satna
अब सतना तक दौड़ेगी वातानुकूलित बसें
रीवा सूत्र सेवा के विस्तार को हरी झंडी अब सतना तक दौड़ेगी वातानुकूलित बसें

डिजिटल डेस्क रीवा । सूत्र सेवा के विस्तार को परिवहन विभाग की हरी झंडी मिल गई है। अब रीवा से सतना तक वातानुकूलित बसों का संचालन होगा। इसके लिए काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे। 
16 से होगी शुरूआत
रीवा से सतना के लिए वातानुकूलित बसों का संचालन 16 अगस्त से होगा। बताया गया है कि रीवा-सतना के बीच सूत्र सेवा के तहत दो बसों के संचालन का परमिट जारी हुआ है। ये बसे रीवा और सतना के बीच तीन-तीन चक्कर लगाएगी।
40 सीटर बस
सूत्र सेवा के तहत संचालित होने वाली यह बस सेवा 40 सीटर होगी। इसका किराया सामान्य बसों की तरह ही होगा। छतरपुर सेवा में अडंगा
रीवा से छतरपुर के लिए भी दो बसों के संचालन को लेकर परिवहन कार्यालय रीवा में परमिट के लिए आवेदन किया गया था। लेकिन इस मार्ग का ज्यादा हिस्सा सागर संभाग में आने की वजह से यहां से परमिट जारी नहीं हुआ। इस सागर संभाग से परमिट की प्रक्रिया की जाएगी।
 

Created On :   14 Aug 2021 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story