- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अब अमरकंटक में अतिक्रमण की प्रतिदिन...
अब अमरकंटक में अतिक्रमण की प्रतिदिन पहुंचेगी जानकारी
डिजिटल डेस्क, शहडोल। मां नर्मदा की उद्गम स्थल अमरकंटक में नये भवन, मंदिर, आश्रम, होटल व शासकीय भवन निर्माण पूर्णत: प्रतिबंधित होने के बाद अब प्रशासन का ध्यान अतिक्रमण कर निर्माण रोकने पर है। अमरकंटक क्षेत्र में नये निर्माणों एवं अतिक्रमण को प्रतिबंधित करने के लिए निगरानी दल गठित होगा, जो प्रतिदिन रिपोर्टिंग करेगा। सोमवार को शहडोल कमिश्नर व एडीजीपी अमरकंटक पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया। अमरकंटक क्षेत्र में शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण कार्यों का सर्वेक्षण कराए जाने की बात कही। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि अमरकंटक क्षेत्र में कोई भी नया अतिक्रमण नहीं होगा।
नर्मदा नदी में नहीं मिलेगा गंदा और दूषित जल-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अमरकंटक में नर्मदा नदी उद्गम स्थल की स्वच्छता, पवित्रता एवं सुंदरता बनाये रखने के निर्देश दिए हैं। इसी के परिपालन में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने सोमवार को अमरकंटक में अधिकारियों की बैठक ली। निर्देश दिए कि पवित्र नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में नर्मदा नदी की पवित्रता बनाये रखने के लिए नर्मदा नदी में दूषित और गंदा जल मिलने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए कमिश्नर ने नर्मदा नदी के तट पर बनाए जा रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
सेटेलाइट सिटी का होगा निर्माण-
अमरकंटक में नए निर्माण पर प्रतिबंध लग जाने के बाद अब पहाड़ी के नीचे सेटेलाइट सिटी निर्माण की तैयारी है। इसके लिए कमिश्नर, राजीव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल, अपर कलेक्टर अनूपपुर सरोधन सिंह, एसडीएम अभिषेक चौधरी ने निर्माण के लिए ग्राम पंचायत पोड़की सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। सेटेलाइट सिटी में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, मनोरंजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
Created On :   3 May 2022 12:14 PM IST