- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- स्टैण्ड में ड्यूटी पर तैनात पुलिस...
Shahdol News: स्टैण्ड में ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक को बस ने कुचला

Shahdol News: कोतवाली अंतर्गत बस स्टैंड में ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक 48 वर्षीय महेश पाठक को बस ने कुचल दिया, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रविवार दोपहर 2 बजे हुआ। जब वे सडक़ पर अव्यस्थित ढंग से आकर खड़ी बसों को हटवाने का काम कर रहे थे। तभी दादू एंड संस कंपनी की बस क्रमांक एमपी 18 पी 0455 ब्यौहारी से शहडोल पहुंची और बस स्टैंड में लगने से पहले आरक्षक महेश पाठक को ठोकर मार दी। जिससे वे जमीन पर गिर गए।
इसके बाद भी चालक ने बस के आगे बढ़ा दिया और बस का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। सिर का हिस्सा बुरी तरह कुचल जाने की वजह से आरक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली व सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए बस को जब्त कर चालक कपिल सिंह गोंड़ निवासी मझौली जिला सीधी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अव्यवस्थित बस स्टैंड में दूसरी बार हुआ हादसा
शहर का बस स्टैंड लंबे समय से अव्यवस्था का शिकार है। बसों की धमाचौकड़ी और समय के बाद भी कई घंटों तक खड़े रहने से परेशानी बनी रहती है। कुछ महीने पहले ही एक चालक की दो बसों के बीच में आ जाने से मौत हो गई थी। इसके बावजूद संबधित विभाग की ओर से ठोस कदम नहीं उठाया गया। यहां पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ड्यूटी होने से अक्सर जाम की स्थिति भी बनती रहती है।
Created On :   8 Dec 2025 1:34 PM IST












