विदिशा: अधिकारीगण क्षेत्रों का अधिक से अधिक भ्रमण कर योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों को दिलाएं - संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
विदिशा: अधिकारीगण क्षेत्रों का अधिक से अधिक भ्रमण कर योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों को दिलाएं - संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत

डिजिटल डेस्क, विदिशा। विदिशा भोपाल संभाग आयुक्त श्री कवींद्र कियावत ने आज विदिशा जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा लाइन डिपार्टमेंट्स के समूहों में आयोजित की। संभाग आयुक्त श्री कियावत ने सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि क्षेत्रों का अधिक से अधिक भ्रमण कर हितग्राहियों को योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ दिलाया जाए उन्होंने कहा कि डोर टू डोर सर्वे के दौरान इस बात के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित की जाए कि कोई भी कोना छूट ना जाए यदि एक भी हितग्राही योजना का लाभ लेने से बच जाता है तो उसका जीवन प्रभावित होता है,। संभागायुक्त श्री कियावत के द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में कुल 6 समूहों में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा प्रथक प्रथक बैठक की गई है । उक्त बैठकों में लिए गए निर्णय तदनुसार निम्नांकित है शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देशित किया कि 20 नवंबर तक समस्त स्कूलों के प्राचार्य शिक्षक एक माहौल तैयार करें ताकि जो पचास प्रतिशत की उपस्थिति बच्चों की है वह कायम रहे और अभी जो बच्चे स्कूल ना जाने पर कंफर्ट जोन महसूस कर रहे हैं उनकी बालकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए माहौल बनाएं सोशल डिस्टेंसिंग का भी अक्षर से पालन हो । कुल मिलाकर बच्चों को 20 नवंबर तक पचास प्रतिशत उपस्थिति के लिए माहौल बनाए रखें और पलकों को इस हेतु मानसिक रूप से तैयार रहने हेतु प्रेरित करें। राजस्व बैठक के दौरान आयुक्त श्री कियावत ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पटवारी अपने हल्का प्रभार के ग्रामों में जाकर बी वन का वाचन करें नामांतरण बटवारा आदि के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हेतु कृषकों और राजस्व न्यायालय के बीच सामंजस्य बनाएं एवं पहल करते हुए इनका शीघ्र निराकरण किया जावे इस समस्त कार्यवाही के लिए एक माह का टारगेट दिया है। कृषि विभाग से संबंधित कृषक पाठशाला के अचीवमेंट पर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई उन्होंने निर्देशित किया कि कृषि विभाग के अधिकारी जनपद के सहयोग से ग्रामों में मुनादी करा कर कृषकों को कृषक पाठशाला के लिए प्रेरित करें ताकि कृषकों को कृषि से संबंधित लाभों की जानकारी प्राप्त हो जिन गांव में कृषक पाठशाला आयोजित हो चुकी है उनमें कुछ अनियमितताएं हैं एवं नियम निर्देशों के अनुरूप नहीं है उन ग्रामों में दीपावली के पश्चात एक अभियान चलाकर लक्ष्य पूरा करें इसके लिए 12 नवंबर तक तिथि तय की गई है। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य अनुरूप कार्य संपादित किया जाए एवं नियत दिनांक माह तक हर स्थिति में जाए महिला बाल विकास अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी श्री शिवहरे के कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए लाड़ली लक्ष्मी योजना में लक्ष्यो के अनरूप कार्य नहीं पाए जाने पर कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि वे इस विषय को गंभीरता से लेते हुए अपने मैदानी अमले से लक्षण न्यू पूर्ति कराएं मैदानी अमले पर उनका पर्याप्त नियंत्रण ना को मुख्य कारण बताते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। संभागायुक्त ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि वह अपने अधीनस्थ समस्त कार्यालयों को व्यवस्थित करें साथ ही कार्य माहौल भी बनाएं सभी विभाग उनसे संबंधित लक्ष्यों की पूर्ति नियत दिनांक तक कराना सुनिश्चित करेंगे इसमें कोताही बरतने पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।

Created On :   6 Nov 2020 2:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story