सड़क पार कर रहा वृद्ध बाइक से टकराया , अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Old man crossing the road collided with the bike, died before reaching the hospital
सड़क पार कर रहा वृद्ध बाइक से टकराया , अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
पैदल ही गांव घूमने गया था सड़क पार कर रहा वृद्ध बाइक से टकराया , अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क रीवा । मनगवां थाना अंतर्गत पथरहा के समीप सड़क पार कर रहे वृद्ध को बाइक ने ठोकर मार दी। दुर्घटना के कारण घायल वृद्ध छोटेलाल वर्मा पुत्र धनुषधारी वर्मा ८७ वर्ष निवासी टिकुरी मनगवां ने संजय गांधी अस्पताल पहुंचने के पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक वृद्ध के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि वृद्ध पैदल ही अपने गांव से लगे हुए पथरहा गांव घूमने गया था। इसी दरमियान सड़क पार करते हुए वृद्ध को उधर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने ठोकर मार दी। दुर्घटना के कारण वृद्ध बुरी तरह से घायल हो गया। परिजन वृद्ध को लेकर गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। यहां भर्ती रहे वृद्ध की हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे एसजीएमएच रीवा के लिए रेफर कर दिया। बताया गया है कि एसजीएमएच के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे वृद्ध को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 
बाइक से गिरी महिला ने तोड़ा दम
रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत पुलिया के समीप बीते दिवस बाइक से गिर कर घायल हुई महिला की मौत हो गई। मृतक महिला रीतू सिंह पत्नी राजेन्द्र सिंह ४० वर्ष निवासी बुढिय़ा थाना रायपुर कर्चुलियान के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बीते दिवस महिला अपने मायके बैकुण्ठपुर थाना के तेंदुन गांव आई थी। भाई अनूप ङ्क्षसह के साथ वापस लौटते हुए महिला का भाई बाइक पर नियंत्रण नहंी रख पाया। बाइक फिसल गई। दुर्घटना के कारण महिला घायल हो गई। महिला को उपचार के लिए एसजीएमएच लाया गया। जहां चिकित्सालय में भर्ती रही महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 
 

Created On :   23 Aug 2021 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story