जंगली सूकर के हमले में वृद्ध की मौत,कुरई के खैरघाट गांव के जंगल की घटना

Old man killed in wild boar attack, incident of forest in Khairghat village of Kurai
जंगली सूकर के हमले में वृद्ध की मौत,कुरई के खैरघाट गांव के जंगल की घटना
कुरई जंगली सूकर के हमले में वृद्ध की मौत,कुरई के खैरघाट गांव के जंगल की घटना

 डिजिटल डेस्क कुरई थाना सीमा के खैरघाट गांव के जंगल में  एक वृद्ध की जंगली सूकर के हमले में मौत हो गई। हादसा रविवार शाम का है। कुरई थाना प्रभारी गनपत सिंह उईके ने बताया कि खैरघाट निवासी ६६ वर्षीय  पूनाराम पिता नत्थू मौरे  रविवार को भैंस चराने जंगल ले गया था। शाम को सभी भैंस गांव आ गई लेकिन नत्थू घर नहीं आया। इस पर परिजनों और ग्रामीणों ने जंगल जाकर देखा तो नत्थू का शव खून से लथपथ मिला। पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। जांच करने पर पाया गया कि जंगली सूकर के हमले से नत्थू की मौत हुई है। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौैंप दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में बड़ी संख्या में जंगली सूकर हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Created On :   18 Jan 2022 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story