Bhopal Weather: भोपाल में बारिश का थमा कहर! कई दिनों से हो रही बारिश ने मारा ब्रेक, तीखी धूप से लोगों की बढ़ी परेशानी
By - Bhaskar Hindi |6 Aug 2025 6:00 PM IST
- भोपाल में कई दिनों से हो रही थी बारिश
- भोपाल में बीते दिनों से बारिश का सिलसिला थमा
- तीखी धूप ने लोगों को किया परेशान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देशभर में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं, देश के मध्यम राज्य यानि मध्य प्रदेश में कई दिनों से भारी बारिश हो रही थी लेकिन बीते कुछ दिनों से बारिश थम गई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बारे में जानें तो, यहां पर तीखी धूप और उमस से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। कहीं भी आने-जाने से तीखी धूप ने रास्ता रोका हुआ है और कई लोग अपने आपको धूप से बचाने के लिए मुंह ढककर बाहर निकल रहे हैं। जिससे उनको सनबर्न जैसी परेशानियों का सामना ना करना पड़े। ऐसे में एक खास बात ये है कि भोपाल में गर्मी जितनी भी पड़ जाए लेकिन लोगों का चाय से प्रेम बिल्कुल कम नहीं होता है। हमने कुछ लोगों से बात की है जिन्होंने गर्मी और उमस से भरी गर्मी का एक्सपीरियंस शेयर किया है। हालांकि, मौसम विभाग ने राज्य में फिर से बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में देखना होगा कि लोगों को गर्मी से कब राहत मिलती है।
Created On :   6 Aug 2025 6:00 PM IST
Next Story