घायल युवक के मौत की दी झूठी खबर मिलते ही फंासी के फंदे पर झूला आरोपी, मौत

On receiving the false news of the death of the injured youth, the accused hanged on the noose, died
घायल युवक के मौत की दी झूठी खबर मिलते ही फंासी के फंदे पर झूला आरोपी, मौत
जाँच में जुटी पुलिस घायल युवक के मौत की दी झूठी खबर मिलते ही फंासी के फंदे पर झूला आरोपी, मौत



डिजिटल डेस्क रीवा। मारपीट में घायल युवक के मौत की झूठी खबर मिलते ही आरोपी फांसी के फंदे पर झूल गया। यह घटना चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोभर गांव की है। फंासी लगाकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
खोभर निवासी अमित कोल ने यह कदम बीती रात उठाया।   सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि अमित कोल के खिलाफ दो दिन पूर्व चोरहटा थाना में मारपीट का अपराध दर्ज हुआ था। पीडि़त पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उस पर चाकू से प्रहार किया गया है। अपराध दर्ज होने की वजह से अमित छिपता फिर रहा था। बताते हैं कि बीती रात किसी व्यक्ति ने उसे फोन कर यह बताया कि घायल ने दम तोड़ दिया है। माना जा रहा है कि इस बात से वह दशहत में आ गया। मारपीट का मामला हत्या जैसे गंभीर अपराध में बदलने के डर से संभवत: उसने सुसाइड कर लिया।
भाई बोला- किसी को नहीं मारा चाकू
मृतक के बड़े भाई संजय ने कहा कि दो दिन पूर्व अमित के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही थी। इसी दौरान ठेले में लगी कील एक व्यक्ति को लग गई। चाकू मारने की बात पूरी तरह झूठी है। बीती रात किसी व्यक्ति ने भाई को यह बताया कि घायल युवक की मौत हो गई है। इसके बाद उसने फांसी लगा ली। भाई ने यह मांग की है कि जिसने भी घायल युवक के मौत की जानकारी दी है, उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Created On :   5 Sept 2021 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story