- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- चोरी के शक में बेदम पिटाई, वीडिया...
चोरी के शक में बेदम पिटाई, वीडिया वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
डिजिटल डेस्क रीवा। चोरी के शक में युवक की बेदम पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। रीवा के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में हुई इस घटना का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने छानबीन शुरु की और आरोपियों को नामजद करते धरपकड़ में जुट गई। इस मामले में पुलिस ने धारा 307 का अपराध कायम किया है। इस वीडियों में कुछ लोग एक युवक को बेल्ट से पीटते दिख रहे हैं। मौके पर लोगों की भीड़ भी लगी है, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं है। इस घटनाक्रम की कुछ लोगों ने वीडियो तैयार कर कर वायरल कर दिया। बीती रात यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने छानबीन शुरु की। जिसमें पता चला कि शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे ट्रांसपोर्ट नगर में इस तरह का घटनाक्रम हुआ है।
सतना जिले का है युवक
इस वीडियों में जिस युवक की पिटाई हो रही है, वह सतना जिले के बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान अरसद कमाल 28 निवासी मुकुंदपुर जिला सतना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बैटरी चोरी के आरोपी में अरसद को पीटा जा रहा था।
ये हैं आरोपी
सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में कुलदीप सिंह, दानिश खान, अनुज और नीलकंठ को आरोपी बनाया है। जानकारी के अनुसार दो आरोपी पकड़ में आ गए हैं। दो अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
जिला बदर की कार्रवाई होगी
एसपी राकेश कुमार सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शाहपुर और हनुमना थाना क्षेत्र में जो वीडियो वायरल हुए थे, उसमें भी पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई की थी। युवक की पिटाई के मामले में भी आरोपयों पर 307 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी।
Created On :   29 Aug 2021 6:06 PM IST