- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- प्रॉपर्टी ब्रोकर के घर पर फायरिंग...
प्रॉपर्टी ब्रोकर के घर पर फायरिंग कर मांगी दस लाख की रंगदारी, दोनों आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क छतरपुर । सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत नया मुहल्ला की ताज कॉलोनी में रविवार की दोपहर में प्रॉपर्टी ब्रोकर मोहम्मद हमीद खान के घर के बाहर दो युवकों ने कई राउंड फायर करके दहशतगर्दी फैलाई। ये दोनों युवक फरियादी हमीद खान के परिचित हैं और इनसे इनका प्रॉपर्टी को लेकर विवाद है। हालांकि फरियादी ने दोनों युवकों पर 10 लाख की रंगदारी वसूलने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो युवक शेख जावेद और जान निसार खान को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों के पास पुलिस को देशी कट्टा और कारतूस मिले हैं, जिनसे पूछताछ जारी है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार दो पक्षों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद है, इसी के चलते युवकों ने फरियादी के घर के बाहर फायर किए। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह युवक फरियादी के घर के बाहर फायर करके दहशतगर्दी फैला रहे हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके तुरंत दोनों युवकों को असलहा सहित गिरफ्तार किया गया है। वहीं फरियादी के अनुसार उससे 10 लाख रुपए की रंगदारी काफी दिनों से मांगी जा रही थी, जिसे देने से इंकार करने पर घर पर दोनों युवकों ने 5-6 फायर किए। पुलिस को दस लाख मांगने का ऑडियो भी दिया गया है।
इनका कहना है
फरियादी की रिपोर्ट पर तत्कल मामला कायम करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है, इनसे पूछताछ जारी है कि आखिर पूरा मामला क्या है।
अरविंद दांगी, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली छतरपुर
Created On :   3 Aug 2020 4:08 PM IST