पुलिस की लापरवाही से फरार हुआ हत्या का आरोपी, चार सस्पेंड

One prisoner escaped from hospital due to police negligence
पुलिस की लापरवाही से फरार हुआ हत्या का आरोपी, चार सस्पेंड
पुलिस की लापरवाही से फरार हुआ हत्या का आरोपी, चार सस्पेंड

डिजिटल डेस्क छतरपुर । जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज करा रहा हत्या का विचाराधीन कैदी फिल्मी अंदाज में बीती रात सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। इस मामले में सुरक्षा कर्मियों की घोर लापरवाही सामने आई है। पुलिस अधीक्षक ने चारों सुरक्षा कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी मिली है कि भगवां थाना क्षेत्र के ग्राम भोयरा निवासी खेत की रखवाली कर रहा झल्ला अहिरवार की 25 जून 2016 रात तकरीनब एक बजे आठ लोगों ने मिलकर कुल्हाडी से हत्या कर दी थी। हत्या के मामले में आरोपी दिलीप उर्फ दुली यादव पिता प्रेमलाल यादव, दयाराम यादव, प्रेमलाल यादव, धनप्रसाद यादव, कमलेश, गोपाल, छोटेलाल सहित राजभान को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से सभी  आरोपियों को जेल भेज दिया था। दिलीप उर्फ दुली यादव की जेल में तबियत खराब हो जाने के कारण गत 17 फरवरी को कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था।
रात में शराब मुर्गा की पार्टी
जानकारी मिली है कि रात में कैदी दिलीप यादव की तरफ से प्लान करके दारू मुर्गा पार्टी की व्यवस्था की गई थी। सभी सुरक्षा कर्मियों ने कैदी के साथ दारू पी और इसके वाद वही वार्ड में लुडक गए। इसके बाद रात्रि दो से तीन बजे के दरम्यान दिलीप यादव ने कृष्णदत्त चतुर्वेदी पुलिस आरक्षक की जेब से उसकी बाईक की चाबी निकाली और रफूचक्कर हो गया। जानकारी यह भी मिली है कि कैदी को पूरी तरह फ्री छोड़ दिया गया था। तभा उसके हाथ में हथकडीभी नहीं लगाई गई थी। इसी का फायदा उठाकर वह भागने में सफल हो गया है।
इनको किया निलंबित
कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे एवं कैदी वार्ड का निरीक्षण कर सुरक्षाकर्मियों से पूरी जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही वरतने पर कैदी की सुरक्षा में तैनात प्रधान आरक्षक रतिराम, आरक्षक विष्णु तिवारी, अमान सिंह, ध्यानदास एवं कृष्णदत्त चतुुर्वेदी के तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं कैदी को गिरफ्तारी के लिए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है।

 

Created On :   19 Feb 2018 2:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story