- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर...
रीवा: ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सचिव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लवानिया के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला बाल विकास विभाग एवं पहल विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के विरूद्ध अपराध व कानूनी निदान विषय पर ऑनलाइन शिविर में जिला न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री उपेन्द्र कुमार देशवाल एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉक्सो न्यायालय सुश्री महिमा कछवाहा ने फेसबुक लाइव ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर में पीसी पीएनडीटी एक्ट, दहेज प्रतिशेध अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम, भारतीय दण्ड संहिता, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, नि:शुल्क विधिक सहायता योजना व अन्य महिला संबंधी विधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की व पूछे गये विधि प्रश्नो का उत्तर दिया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री आशीष द्विवेदी, पहल विकास समिति के कार्यकर्ता श्री विनय तिवारी, श्री उदेश मिश्रा एवं श्री अमित शर्मा उपस्थित थे।
Created On :   9 Oct 2020 2:20 PM IST