सर्व सेवा संघ के 88  वें अधिवेशन में 50 हस्तियां ही हुईं शामिल

Only 50 celebrities attended the 88th session of Sarva Seva Sangh
सर्व सेवा संघ के 88  वें अधिवेशन में 50 हस्तियां ही हुईं शामिल
सर्व सेवा संघ के 88  वें अधिवेशन में 50 हस्तियां ही हुईं शामिल

 डिजिटल डेस्क, वर्धा ।  सेवाग्राम की कस्तूरबा हेल्थ सोसाइटी सभागृह मेें शनिवार को सर्व सेवा संघ के 88 वें दो दिवसीय अधिवेशन का उद्घाटन गांधीवादी एवं एकता परिषद के पी.वी.राजगोपाल के हाथों हुआ। इस समय जल विशेषज्ञ राजेन्द्र सिंह, सर्व सेवा संघ के प्रभारी अध्यक्ष चंदन पाल, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ, नई तालीम समिति के अध्यक्ष डा. सुगन बरंठ, महाराष्ट्र सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष शिवचरण ठाकुर, शेख हुसैन, सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान के अध्यक्ष टी.आर.एन. प्रभु उपस्थित थे।

कोरोना संक्रमण के बीच हुए इस अधिवेशन में मात्र 50 हस्तियां ही शामिल हो पायीं। साथ ही आयोजन स्थल पर मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगायी गई थी। अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार २९ नवंबर को दोपहर २.३० बजे सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष का चुनाव होना है। निर्वाचन अधिकारी रमेश पंकज तथा उपनिर्वाचन अधिकारी जी.वी.प्रसाद की उपस्थिति में नया अध्यक्ष चुना जाएगा। नए अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रक्रिया अधिवेशन के पहले ही दिन आरंभ हो गई थी। नए अध्यक्ष के लिए प्रबल दावेदारों में प्रभारी अध्यक्ष चंदन पाल, मुंबई के शेख हुसैन एवं राजस्थान की आशा बोथरा का नाम तय किया गया है।

Created On :   28 Nov 2020 3:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story