जयपुर: पंचायत आम चुनाव-2020 कानून व्यवस्था को लेकर गृह और पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बैठक
डिजिटल डेस्क, जयपुर।, 23 सितंबर। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, वहीं सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और संभागीय आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। श्री मेहरा ने संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर आयोग को रिपोर्ट भेजने, नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति/संवीक्षा, नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा एवं कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संभागीय आयुक्त स्तर पर आम चुनाव की तैयारी की समीक्षा एवं सतत् पर्यवेक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध शराब, अवैध् हथियार और नशीले पदाथोर्ं पर भी पैनी नजर रखी जाए। दूसरी ओर सचिवालय स्थित आयुक्त के कक्ष में हुई बैठक में पंचायत आम चुनाव-2020 के दौरान पुलिस बल की उपलब्धता उनके नियोजन की कार्ययोजना और कानून व्यवस्था से जुड़े अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। चुनावी क्षेत्रों में मतदान एवं मतगणना दिवस पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। आयुक्त ने पुलिस विभाग को चुनाव के दौरान रिटनिर्ंग आफिसर सहित मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। श्री मेहरा ने कहा कि आयोग स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संकल्पबद्ध है। आयुक्त ने भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर और दौसा जैसे संवेदनशील जिलों में मतदान तथा मतगणना दिवस पर एक पुलिस अधीक्षक स्तर के वरिष्ठ अधिकारी को पुलिस मुख्यालय से भेजने और प्रशासन के साथ सहयोग करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों यदि किसी के द्वारा कोरोना संबंधी गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाए तो उन पर प्रभावी कार्यवाही करने से भी नहीं चूकें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन प्रदेश में होने वाले पंचायत आम चुनाव के लिए ऎसा सकारात्मक और निर्भीक माहौल बनाए कि प्रत्येक नागरिक निर्भय होकर मतदान कर सके। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने आयोग को आश्वस्त करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में पुलिस व कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवा लिए जाएंगे। बैठक में पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) श्री सौरभ श्रीवास्तव, गृह विभाग के विशिष्ट सचिव श्री पी. सरवन कुमार, आयोग के सचिव श्री श्यामसिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जयपुर, जोधपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर और अजमेर के संभागीय आयुक्त और सभी रेजों के पुलिस महानिरीक्षक मौजूद रहे।
Created On :   24 Sept 2020 1:36 PM IST