कोटा में फंसे छात्रों को घर लाने अभिभावकों ने लगाई गुहार

Parents plead to bring students trapped in Kota
कोटा में फंसे छात्रों को घर लाने अभिभावकों ने लगाई गुहार
कोटा में फंसे छात्रों को घर लाने अभिभावकों ने लगाई गुहार


डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। लॉक डाउन के कारण राजस्थान कोटा में फंसे विद्यार्थियों के वापस बुलाने अभिभावकों ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री सेगुहार लगाई है। इस गंभीर समस्या की तरफ अभिभावकों ने कलेक्टर केवीएस चौधरी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहाकिसिंगरौली के सैकड़ों छात्र राजस्थान के कोटा में रहकर विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करते हैं। यदि विंध्यक्षेत्र के सीधी व रीवा जिले के छात्रों को जोड़ा जाय तो यह संख्या हजारों में जा सकती है। इधर कोराना वायरस संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉक डाउन लागू कर दिया गया। जिसकी जद में कोटा भी आया है। लॉक डाउन के कारण कोचिंग संस्थान बंद हो गये हैं। जिससे बच्चे भी कमरों में कैद होकर रह गये हैं। अब उनके रहने खाने के लिए भी परेशानी हो रही है। मकान मालिक किसी तरह बच्चों को भोजन करा रहे हैं। लेकिन उनकी भी हिम्मत अब जवाब देने लगी है। उधर घर-परिवार से दूर बच्चे भी डर के साये जी रहे हैं। जिसके कारण उनका मन पढ़ाई में भी नहीं लग रहा है और वह घर लौटना चाहते हैं। इस कठिन कार्य को कलेक्टर मुख्यमंत्री को लिखकर करवा सकते हैं। यदि अभिभावकों की इस समस्या का समाधान कलेक्टर के द्वारा हो जाये तो यह हम लोगों पर बड़ा उपकार होगा।
यूपी ने भेजी हजारों बसें
अभिभावक बुद्धि लाल साकेत ने कहाकि यूपी सरकार ने अपने प्रदेश के छात्रों को कोटा से लाने के लिए हजारों बसें भेजी हैं। यदि यूपी सरकार कोटा में फंसे छात्रों को निकाल सकती है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी अपने प्रदेश के छात्रों के लिए कदम उठाना चाहिये। ताकि बच्चे अपने माता पिता के पास पहुंच सकें। उन्होंने कहाकि कोटा में वायरस के संक्रमण की जब से पुष्टि हुई है अभिभावकों में और बेचैनी देखने को मिल रही है। लेकिन इस मुसीबत को जिला प्रशासन यदि चाहे तो हल कर सकता है।

Created On :   19 April 2020 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story