- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- एसपी ऑफिस में खड़ी कार में आग लगने...
एसपी ऑफिस में खड़ी कार में आग लगने से मची भगदड़
पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत आग पर पाया काबू , बाल-बाल बचे एनटीपीसी के अधिकारी
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। शुक्रवार की शाम सडक़ सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह के कुछ देर बाद एसपी कार्यालय से निकलते हुए एक कार में आग लगने से भगदड़ मच गयी। एसपी आफिस व साइबर सेल के पुलिस कर्मियों ने आनन -फानन उस कार में फायर फाइटिंग सिस्टम के जरिए आग बुझाने की कोशिश। आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशों के बीच पहुंचे ननि के फायर बिग्रेड ने पहुंच कर आग पर काबू पाया तब तक कार का अगला हिस्सा जल चुका था। इस कार क्रमांक यूपी 64 एल 2697 में एनटीपीसी के तकनीकि अधिकारी लेख राज मैथिल सवार थे, उन्हें पुलिस कर्मियों ने बचा लिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक श्री मैथिल अपने किसी मामले को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे। काम निपटाने के बाद वे जैसे ही कार को स्टार्ट कर एसपी कार्यालय के गेट की ओर बढ़ उससे पहले की कार के बोनट वाले हिस्से से आग निकलने लगी। जैसे-तैसे उन्हें बाहर निकाला गया और कार्यालय के फायर स्टिग्नर्स के जरिए पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले उन्होंने कार की सर्विसिंग करायी थी, जिसके बाद वे आज ही कार के जरिये विंध्यनगर एनटीपीसी से एसपी कार्यालय आए तब तक सब ठीक था। लेकिन अचानक कार स्टार्ट करने के कुछ मिनट बाद ही इस प्रकार की घटना हो गयी। जिसमें कुछ तकनीकि खराबी आ जाने से हुई दुर्घटना बतायी जा रही है। कार के जलने की जानकारी होते ही और एएसआई शंभू सिंह, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह, आरक्षक सचिन सिंह, मुकेश पटेल, सतेन्द्र पांडेय, संदीप कुजूर, मोहित सिंह,विजय खरे,विजय पटेल,शिव कुमार, राम कृष्ण बागरी,प्रदीप द्विवेदी, डीएसबी से जितेेश जायसवाल ने फुर्ती दिखाते हुए रेस्क्यू किया और कार को और अधिक क्षतिग्रस्त होने से बचा लिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आरक्षकों के सराहनीय कार्य से एक बड़ी दुर्घटना को टाल गई है।
Created On :   18 Jan 2020 2:27 PM IST