- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- ओवरटेक कर रही बस पलटी, 18 यात्री...
ओवरटेक कर रही बस पलटी, 18 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। यात्रियों से खचाखच भरी सिद्दीकी ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 66 पी 0347 सुबह माड़ा से वैढऩ आते वक्त अनियंत्रित होकर शिवपहरी के पास झांझी टोला क्षेत्र में पलट गई। जिससे बस में बैठे यात्रियों में करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गये। जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह करीब 7.40 बजे के करीब हुआ। बताया जाता है माड़ा तरफ से जब सिद्दीकी बस चली, तो उसके समय पर प्रिया बस आ गई थी और जिससे सवारियों के चक्कर में प्रिया बस को सिद्द्धीकी बस काफी देर से ओवरटेक करने में लगी थी, ताकि उसके समय पर जा रही प्रिया बस को मिल रही सवारियां उसे मिल सके। ऐसे ओवरटेक करने के चक्कर बस जब झाझी टोला क्षेत्र में पहुंची तो सडक़ किनारे खोदे गये किनारे में जहां मिट्टी डाली गई थी उसमें बस के चक्के घुस गये और बस पलट गई। जिससे यात्रियों को सम्हलने का मौका नहीं मिला और बस के दाहिने तरफ पलटने से उस तरफ बैठे ज्यादातर यात्रियों को गंभीर रूप से चोटे आईं। हादसा होते देख मौके पर आस-पास के लोगों व राहगीरों की खासी भीड़ इक_ा हो गई। जो दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे व दबे लोगों को खोज-खोजकर निकालने लगे। जिसमें किसी के सिर पर, किसी के हाथ पर तो किसी के पैर पर ऐसे शरीर में जहां-तहां लगी चोटों के साथ यात्री रोते-बिलखते बस निकलते गये और लोग उन्हे वहां से सुरक्षित निकालते रहे। इसी बीच दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस की टीमें भी आ पहुंची। जो आनन-फानन में घायल को लेकर सीधे जिला अस्पताल रवाना हो गई। दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोग व यात्री हादसे को लेकर बस ड्राइवर पर खासे नाराज थे और इसे लेकर लोग बस मालिक से लेकर प्रशासनिक व्यवस्था को भी कोसते रहे।
अस्पताल में मची अफरा-तफरी
सुबह-सुबह अचानक जिला अस्पताल में भी एक साथ बड़ी संख्या में पहुंचे घायलों की ड्रेसिंग व प्राथमिक उपचार की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने से घायलों व उनके परिजनों को परेशान होना पड़ा। यहां की मौजूद सीमित ड्रेसर, डॉक्टर सहित अन्य व्यवस्थाओं के कारण घायलों को इलाज मिलने में काफी समय लगा। अस्पताल पहुंचे घायलों में 43 वर्षीय भगवान दास, 18 वर्षीय गुडिया शाह, 35 वर्षीय देवशरण कहार, 18 वर्षीय संगीता वैश्य, 30 वर्षीय रामभुवन वैश्य, 18 वर्षीय उर्मिला यादव, 35 वर्षीय रामगोपाल कहार, 29 वर्षीय भोला, 30 वर्षीय जवाहर लाल, 18 वर्षीय खुशबू, 40 वर्षीय राम प्रसाद, 42 वर्षीय शोभन, 40 वर्षीय मतरनिया, 18 वर्षीय अरविंद और 40 वर्षीय संतलाल का नाम वहां के रजिस्टर में दर्ज हैं।
इनका कहना है
गनीमत रही हादसे में कोई ज्यादा क्षति नहीं होने पायी। दो-तीन घायल जिला अस्पताल में इलाजरत है और बाकी जिन्हे हल्की चोटे आयी थी उन्हे मरहम-पट्टी कराकर घर भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
- मनीष त्रिपाठी, टीआई वैढऩ
Created On :   8 Feb 2018 4:43 PM IST