- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को...
5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा - सागर की टीम ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क पृथ्वीपुर । खेती के कार्य को कराने के लिए पृथ्वीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम खिस्टोन हल्का के पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त सागर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। दोपहर 2 बजे जब खिस्टोन हल्का के पटवारी तहसील कार्यालय के पीछे किराए के मकान में रहकर कार्य कर रहे थे, तभी लोकायुक्त सागर की 8 सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंची। पटवारी ने जैसे ही रुपए हाथ में लिए और लोकायुक्त की टीम ने दबिश दे दी। इससे तत्काल ही पटवारी के हाथ धुलाते हुए उन्हें गिरफ्त में लिया गया।
खेत से निकलना था रास्ता
ग्राम पंचायत खिस्टोन गांव के निवासी संजू यादव ने बताया कि उसके खेत से मुख्य मार्ग तक का रास्ता निकालने के लिए पटवारी से कई बार संपर्क किया। पटवारी ने कार्य नहीं किया तो संजू से पटवारी ने रास्ता निकालने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की थी, जिसमें संजू ने पटवारी को 5 हजार रुपए पूर्व में दिए गए थे और शेष रुपए शुक्रवार को देने थे। रिश्वत मांगने को लेकर पटवारी की शिकायत उन्होंने पूर्व में लोकायुक्त सागर में की थी और इनकी शिकायत पर सागर की टीम ने पटवारी को किराए के मकान से 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा और उसके बाद इन्हें तहसील कार्यालय लाए। जहां इनसे 5 हजार बरामद किए। इसके बाद हाथ धुलवाए जिसका पानी लाल हो गया। जिनके सैंपल बोतलों मे भरकर सील किए गए। लोकायुक्त टीम की टीम द्वारा पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की सूचना तहसील व अन्य कार्यालयों में फैली तो अफरातफरी का माहौल मच गया। लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। टीम में उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेडे, महेश हजारी, आशुतोष व्यास, सुरेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, राकेश वैन, अजय, मनोज कोरकू शामिल रहे।
Created On :   19 Oct 2019 1:47 PM IST