- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मुरैना
- /
- मुरैना: पीएचई मंत्री एदल सिंह...
मुरैना: पीएचई मंत्री एदल सिंह कंषाना आज एक दर्जन से अधिक निर्माण कार्यों की भूमिपूजन रखेंगे
डिजिटल डेस्क, मुरैना। मुरैना प्रदेश के पीएचई मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना 7 सितंबर को मुरैना नगर निगम के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएचई मंत्री श्री कंषाना 7 सितंबर को सुबह 8.30 बजे विक्रम नगर रामवीर गुर्जर वाली गली में सीसी रोड एवं नाली निर्माण, 9 बजे वार्ड 5 में जसवंत सिंह गली, भूरा कंषाना गली, शीतल गेस्ट हाउस से होकर कनेक्ट गली में सीसी रोड, नाली, सुबह 10 बजे वार्ड 4 में ग्राम निवी में शासकीय स्कूल में फददी का पुरा तक रोड नाली का भूमिपूजन करेंगे। मंत्री श्री कंषाना सुबह 10.30 बजे वार्ड 4 में सुंदरपुर मोहल्ले में सीसी रोड एवं नाली भूमि पूजन, सुबह 11 बजे वार्ड 5 एबी रोड से मुंशी के बाग तक सड़क डामरीकरण के कार्य का, सुबह 11.30 बजे वार्ड 5 सिद्ध नगर में अमर सिंह सिकरवार की गली में सीसी रोड एवं नाली, सुबह 12 बजे वार्ड 8 गब्दा के पुरा वाली रोड पर आरसीसी एवं नाला निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। इसी प्रकार मंत्री श्री कंषाना दोपहर 1 बजे वार्ड 47 में महाराजपुर रोड से शिवशक्ति कॉलेज तक, महाराजपुर रोड कनेक्ट बांके बिहारी वाली गली से, प्रेम नगर में प्रेमगौड़ वाली गली, दिलीप वाली गली, महाराजपुर से कनेक्ट भारत यादव वाली गली और वार्ड 47 में ही इमानुअल मिशन स्कूल वाली गली में सीसी रोड व नाली निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।
Created On :   7 Sept 2020 2:18 PM IST