एजुकेशन सेक्टर में अग्रणी सेज ग्रुप का "प्लेसमेंट डे" 20 मई को; मप्र के मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

Placement Day 2022: Sage Groups placement day on May 20, Chief Minister of MP will be the chief guest
एजुकेशन सेक्टर में अग्रणी सेज ग्रुप का "प्लेसमेंट डे" 20 मई को; मप्र के मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
प्लेसमेंट डे 2022 एजुकेशन सेक्टर में अग्रणी सेज ग्रुप का "प्लेसमेंट डे" 20 मई को; मप्र के मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश में नई एजुकेशन पालिसी के बाद स्कूल व हायर एजुकेशन में स्किल आधारित एजुकेशन, प्रैक्टिकल लर्निंग व स्टूडेंट्स को फ्यूचर रेडी बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है। एजुकेशन सेक्टर में अग्रणी नाम सेज ग्रुप आज राष्ट्र पटल पर प्रदेश का नेतृत्व कर रहा है। पिछले दो दशक से सेज ग्रुप ने शिक्षा क्षेत्र इनोवेशन व रिसर्च आधारित एजुकेशन में नए आयाम स्थापित किये है। सेज ग्रुप की भोपाल व इंदौर स्थित सेज यूनिवर्सिटी, व सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (SIRT) कॉलेज भोपाल को एजुकेशन सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य के लिए कई अवार्ड्स मिल चुके है। 

सेज ग्रुप के एजुकेशनल इंस्टीटूट्स से अब तक 39000 से भी अधिक प्लेसमेंट हो चुके है। ग्रुप के 50000 से भी अधिक एलुमनाई जुड़े हुए है।  सेज ग्रुप सदैव स्टूडेंट्स को बेहतर रोज़गार के अवसर प्रधान करता रहा है।  इसी शृंखला में सेज ग्रुप 20 मई को प्रातः 11 बजे सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में प्लेसमेंट डे मना रहा है। जिसमे स्टूडेंट्स, फैकल्टी, सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स, कई इंडस्ट्री के विशेषज्ञ शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे। 

सेज ग्रुप के सीएमडी व सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर ने बताया कि सेज ग्रुप लगभग दो दशक से स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री रेडी व समाज को एक बेहतर कल देने ले लिए प्रयासरत है। उत्कृष्ट शिक्षा व बेहतर रोज़गार के अवसर प्रदान करने ले लिए सेज ग्रुप ने 150 से भी अधिक राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय इंस्टीटूट्स से अनुबद्ध किया हुआ है। सेज ग्रुप के स्टूडेंट्स आज कई टॉप कम्पनीज में सीनियर पोसिशन्स पर कार्यरत है। इंजी अग्रवाल ने बताया कि सेज ग्रुप  के स्टूडेंट्स का गूगल, टाटा , वालमार्ट, रिलायंस, इनफ़ोसिस, विप्रो, अडानी जैसी टॉप कंपनी में प्लेस्ड है। सेज यूनिवर्सिटी  के स्टूडेंट्स को देश के प्रतिष्ठित संस्थान में इंटर्नशिप मिली है। 

छात्रों को बेहतर करियर के लिए सेज यूनिवर्सिटी व सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (SIRT ) कॉलेज का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट इंडस्ट्री डिमांड के अनुसार उन्हें तैयार करता है। सेज यूनिवर्सिटी में सत्र 2022-23 के लिए एडमिशन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुका है। इंदौर व भोपाल स्थित सेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है। मेधावी स्टूडेंट्स को योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप का प्रावधान भी रखा गया है।


 
देश की कई प्रतिष्ठित संस्था द्वारा सेज यूनिवर्सिटी को ऐकडेमिक एक्सीलेंस व रिसर्च क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया जा चुका है । यूनिवर्सिटी द्वारा एडवांस कंप्यूटिंग, एग्रीकल्चर, आर्ट्स एंड हुमानिटीज़, आर्किटेक्चर, कॉमर्स, डिज़ाइन, जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट, परफार्मिंग आर्ट्स, लॉ एंड लीगल स्टडीज, फार्मेसी, बायोलॉजिकल साइंस, कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लैंग्वेज  में ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन प्रारम्भ है।  

यूनिवर्सिटी का विशाल मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर , हाई -टेक लैब्स, एडवांस करिकुलम , स्टूडेंट फैसिलिटी, प्लेसमेंट के कारण सेज यूनिवर्सिटी आज छात्रों की पहली पसंद है। स्टूडेंट्स सेज यूनिवर्सिटी व सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (SIRT ) कॉलेज भोपाल में एडमिशन की जानकारी के लिए इंस्टिट्यूट की वेबसाइट www.sageuniversity.edu.in व कॉलेज की वेबसाइट www.sirtbhopal.ac.in पर प्राप्त कर सकते है।   

Created On :   17 May 2022 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story