- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर...
दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर पुलिस अलर्ट, तैयारियों का ब्लूप्रिंट बना
डिजिटल डेस्क,सिंगरौली/बैढ़न। दुर्गापूजा, दशहरा और फिर मोहर्रम तीन त्यौहार एक साथ होने के कारण पुलिस भी चौकन्नी हो गई है। त्यौहारों को शांति से संपन्न कराने जहां पुलिस अधीक्षक ने एक सप्ताह पहले से ही थानों में पहुंचकर क्षेत्र के ओपिनियन लीडर्स की बैठकें लेना शुरू कर दिया है तो वहीं कलेक्टर ने भी शांति समिति की बैठक करने के साथ ही व्यवस्थाओं की नए सिरे से समीक्षा की।
दरअसल जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आगामी त्यौहारों को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें नवरात्र पूजनोत्सव एवं प्रतिमा विसर्जन, दशहरा, मोहर्रम जैसे त्यौहारों के आयोजन को देखते हुए सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए आवश्यक चर्चा की गई। जिला पुलिस और कलेक्टर का मकसद है कि त्यौहार शांति के साथ मनाए जाएं। इस दौरान जिले में लगभग 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसमें बाहर से आने वाले फोर्स के साथ CISF, ग्राम एवं नगर रक्षा समिति तथा होमगार्ड और फारेस्ट का बल शामिल होगा।
बैठक में सुझाव
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से मिले सुझावों को भी अमल में लाने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर अनुराग चौधरी ने की। बैठक में चौधरी ने त्यौहारों के संबंध में उपस्थित सदस्यों से सुझाव लिए, उसके बाद यह निर्णय लिया गया कि तुलसी मार्ग बैढ़न काफी भीड़भाड़ वाला बाजार है। इस मार्ग को वन-वे किया जाए तथा विशेष पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था कायम की जाए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री विद्युत को निर्देश दिए कि त्यौहार के दौरान बिजली व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रहनी चाहिए। वहीं मूर्ति स्थलों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि कोई भी तार खुला न रहे और न ही पोल के तार झुके रहें।
आयोजकों को क्या निर्देश ?
लाउड स्पीकर की अनुमति SDM से लें।
ध्वनि विस्तारक यंत्र जोर से न बजाएं।
सार्वजनिक जगह जैसे न्यायालय,अस्पताल के पास न बजाएं।
विर्सजन के लिए निर्धारित स्थलों पर ही मूर्तियों का विसर्जन करें।
मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हित किए गए रूटों पर ही मूर्तियां निकालें।
प्रबंधकों के नाम एवं मोबाइल नंबर संबंधित थानों के प्रभारियों के पास दर्ज कराएं।
शासकीय भवनों एवं पोलों में किसी भी तरह के झंडा बैनर किसी समुदाय के नहीं लगेंगे।
निगमायुक्त के जिम्मे ये काम
स्ट्रीट लाइटों,रोड डिवाइडरों का मेंटेनेंस।
मुख्य स्थलों पर जलापूर्ति की व्यवस्था।
रोड में बड़े गड्ढों में भराव और वैकल्पिक उपाय।
विसर्जन के लिए जाने वाली रोड का सुधार कराना
मूर्ति विर्सजन के स्थलों पर पृथक से गड्ढ़े खोदकर जलाशय तैयार करान
आवारा पशुओं की धरपकड़ के साथ उनके मालिकों पर कड़ा जुर्माना।
अधिकारियों को भी हिदायत
मूर्ति विर्सजन के दौरान सुरक्षा एवं शांति बनाए रखें।
कोई भी व्यक्ति पूजा पंडालों पर शराब पीकर न जाए।
प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजक संबंधित SDM से लें।
वाट्सएप या सोशल मीडिया पर किसी भी गलत एवं भ्रमक बातों का प्रसारण न करें।
उपखंड अधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारियों के द्वारा मूर्ति विसर्जन की सतत निगरानी हो।
किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सूचना प्राप्त होते ही तत्काल संबंधित थाना प्रभारी के अलावा एसपी को दें।
SDM इस बात पर विशेष ध्यान दें कि मूर्ति की स्थापना ऐसे स्थलों पर न हो जहां आवगमन प्रभावित हो।
Created On :   22 Sept 2017 9:35 AM IST