पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंग के सरगना सहित 6 अभियुक्तों को किया गिरफतार

Police and Crime Branch team arrested 6 accused including gang leader
पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंग के सरगना सहित 6 अभियुक्तों को किया गिरफतार
भदोही पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंग के सरगना सहित 6 अभियुक्तों को किया गिरफतार

डिजिटल डेस्क, भदोही। थाना ज्ञानपुर व क्राइम ब्रांच टीम को एक बड़ी सफलता मिली। संयुक्त कार्रवाई में लूट की पिकअप व गैंग के सरगना सहित 6 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए। जिनके कब्जे से पुलिस ने 11.30 कि.ग्रा. गांजा, एक तमंचा व दो 315 बोर का कारतूस तथा लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया। सोमवार को ज्ञानपुर में स्थित पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने इसका खुलासा किया। इस अवसर पर एडिशन एसपी ने बताया कि 27 मई को वादी भोला खां पुत्र मो.युसूफ खां निवासी वार्ड नं. 5 कुवरगंज द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि प्रातः लगभग 4.30 बजे 5 से 6 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भूसा लादने के लिए पिकअप बुक किया गया। सिंहपुर नहर पुलिया के पास ड्राइवर से पिकअप लूटकर वे फरार हो गए।  उक्त के सम्बन्ध में थाना ज्ञानपुर पर धारा 392, 411 व 34 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई। उन्होंने बताया कि एसपी डा.अनिल कुमार द्वारा लूट की घटना का संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच व थाना ज्ञानपुर को घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तार एवं पिकअप बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के पर्वेक्षण में टीम गठित द्वारा अथक प्रयास व कड़ी मेहनत, सुरागरसी-पतारसी तथा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन करते हुए रहमान जीमवहद ग्राम हण्डिया थाना हण्डिया से पिकअप लूट की घटना में शामिल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर लूट की पिकअप ग्राम बेलवा थाना थरवई प्रयागराज से बरामद किया गया।

कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि हमलोगों का एक संगठित लूट व चोरी करने का गिरोह है। 27 मई की भोर में मोटरसाइकिल से मैं, अजय, सूरज व मुकेश कुमार पिकअप मालिक के घर ज्ञानपुर जाकर पिकअप को भुसा ले आने के लिए बुक किए थे तथा शेष लोग सिंहपुर नहर पुलिया के पास खड़े थे। पिकप जैसे ही नहर पुलिया से नहर के रास्ते खानापुर की तरफ बढ़ी की हम सभी लोग एक साथ मिलकर पिकअप चालक से गाड़ी रोकवाकर चालक को धक्का देकर मारपीट कर तथा तमंचा दिखाकर लुट लिए थे। लूट की पिकअप से हम सभी लोग आस-पास के जनपदों से पशु चोरी का काम करते है। लूट व चोरी से जो पैसा मिलता है। उससे अब हमलोग छोटे स्तर पर ही गांजे का कारोबार भी शुरू कर दिये थे।  जिससे हमे अच्छा इनकम आना शुरू हो गया था। गांजा बेचने से जो पैसे हमलोग अर्जित करते थे अपने तथा अपने परिवार के सुख-सुविधाओं में खर्च करते है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में

संजय कुमार यादव पुत्र हरिशंकर यादव ग्राम जसंवा थाना हण्ड़िया जनपद प्रयागराज, अजय कुमार पासी पुत्र स्व.राधेश्याम पासी ग्राम बिलारी जसंवा थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज, सूरज शर्मा पुत्र रामचन्दर शर्मा निवासी बिलारी जसंवा थाना हण्डिया जनपद  प्रयागराज, पंकज शर्मा पुत्र स्व.रामचन्दर ग्राम जगतीपुर ( करियांव बाजार )  मोढ़ थाना भदोही, 
 मुकेश कुमार सरोज पुत्र गुलाब चन्द्र सरोज निवासी ग्राम बिलारी जसवां थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज व सचिन भारती पुत्र पन्ना लाल भारती निवासी ग्राम विलारी जसंवा थाना हण्डिया जनपद प्रागराज शामिल हैं। जबकि जयशंकर भारती उर्फ शंकर पुत्र पन्ना लाल निवासी बिलारी जसंवा थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज व सचिन मौर्या पुत्र छोटे लाल निवासी जसंवा थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज वांछित चल रहे हैं। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफतार कर जेल भेज दिया। अभियुक्तों को गिरफतार वह माल बरामद करने वाली टीम को उन्होंने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। अभियुक्तों को गिरफतार करने वाली टीम में विनोद दूबे प्रभारी स्वाट, सर्विलांस टीम कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, तुफैल अहमद, नागेन्द्र यादव, अजय यादव,
राजेश सिंह, दीपक यादव, मन्नू सिंह, नीरज यादव चालक सुभाष सिंह, उपनिरीक्षक रामदरश थानाध्यक्ष ज्ञानपुर, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार यादव, मुख्य आरक्षी वेदप्रकाश दूबे, आरक्षी अजीत कुमार यादव, आरक्षी चालक विनोद कुमार यादव, बृजेश कुमार मौर्या थानाध्यक्ष ऊँज मय हमराह शामिल रहे।

Created On :   20 Jun 2022 12:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story