वर्दी पहनकर रौब झाड़ने वाला दरोगा निकला फर्जी, एक साल से कर रहा था वसूली

Police arrested bogus CRPF officer who is using relatives uniform
वर्दी पहनकर रौब झाड़ने वाला दरोगा निकला फर्जी, एक साल से कर रहा था वसूली
वर्दी पहनकर रौब झाड़ने वाला दरोगा निकला फर्जी, एक साल से कर रहा था वसूली

डिजिटल डेस्क, छतरपुर/ हरपालपुर। नगर में विगत एक वर्ष से किराये के मकान में रहकर CRPF का दरोगा बनकर ट्रेन में वसूली करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी दरोगा अपने एक रिश्तेदार की वर्दी पहनकर एक वर्ष से वर्दी का दुरुपयोग करने के बाद वसूली का काम करने में लगा हुआ था। वसूली के दौरान झांसी जीआरपी प्रभारी अजीत कुमार ने शुक्रवार को शक के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा पहले गुमराह किया जाता रहा है। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा फर्जी दरोगा बनकर वसूली करना कुबूल किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए उसके रिश्तेदार की तलाश करना शुरू कर दी है।

कैसे हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक अहिरवार शुक्रवार की सुबह वर्दी पहनकर फर्जी जीआरपी का दरोगा बनकर अवैध वसूली कर रहा था। वसूली करते हुए हरपालपुर से वह झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो उसी दौरान जीआरपी झांसी प्रभारी अजीत कुमार को सक घेरे में लेते हुए उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा जीआरपी प्रभारी अजीत कुमार को गुमराह करना शुरू कर दिया। गुमराह करने के दौरान प्रभारी द्वारा पुलिस को बुलाकर सख्ती से पूछताछ करना शुरू किया। तब आरोपी ने स्वीकार किया कि एक रिश्तेदार जो जीआरपी में दरोगा के पद पर पदस्थ है। उनकी वर्दी पहनकर एक वर्ष से यह काम किया जाता रहा है। पुलिस ने हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

कैसे बना फर्जी दरोगा
जानकारी के अनुसार बाजना थाना अंतर्गत ग्राम गोपालपुरा निवासी दीपक अहिरवार वर्तमान में हरपालपुर के वार्ड नम्बर-10 कालका विवाह घर के सामने स्थित एक मकान में पत्नी अपने दो बच्चों सहित एक वर्ष से निवास कर रहा है। उसके द्वारा सभी को CRPF का दरोगा बताया जाता था। आरोपी एक वर्ष से रोजाना वर्दी पहनकर ड्यूटी के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन में अवैध वसूली किया करता था। उसके द्वारा यह कार्य एक साल से किया जा रहा था।

रिश्तेदार की तलाश में लगी पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक अहिरवार का एक रिश्तेदार जीआरपी में दरोगा के पद पर पदस्थ है। उसकी वर्दी का उपयोग एक वर्ष से कर रहा है। जिस रिश्तेदार की वर्दी का उपयोग कर रहा है, उसका नाम पता अभी नहीं बताया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक अहिरवार से पूछताछ की जा रही है। जैसे ही आरोपी द्वारा रिश्तेदार का नाम बताया जाएगा वैसे ही उस रिश्तेदार को भी हिरासत में लेकर कार्रवाई की जाएगी, जबकि शक के आधार पर उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Created On :   21 July 2018 1:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story