बहू को हवस का शिकार बनाने वाला आरोपी ससुर गिरफ्तार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बहू को हवस का शिकार बनाने वाला आरोपी ससुर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, लवकुशनगर। बहू और ससुर के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाले आरोपी ससुर को लवकुशनगर पुलिस हरियाणा पानीपत से गिरफ्तार कर ले आई। पुलिस ने बताया कि  थाना क्षेत्र निवासी ससुर अपनी सगे बेटे और बहू को काम दिलवाने के लिए अपने साथ पानीपत ले गया। जहां पर उसने बहू के साथ दुराचार किया। करीब 6 महीने तक बहू ससुर की प्रताड़ना सहती रही। जब उससे बर्दाश्त नहीं हुआ तो वह मानसिक रुप से कमजोर पति को लेकर वापस लवकुशनगर आ गई। ससुर भी बेटे और बहू का पीछा करते हुए फिर लवकुशनगर आ गया। जहां पर उसने बहू को धमकी दी कि अगर वह उसके साथ वापस पानीपत नहीं चलेगी तो वह बेटे को खत्म कर देगा। ससुर द्वारा दिए गए धमकी के बाद बहू ने ससुर के खिलाफ लवकुशनगर थाने में दो साल पहले रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी लगने के बाद ससुर फरार हो गया था। गत दिनों लवकुशनगर थाना प्रभारी केबी आर्य को जानकारी लगी कि आरोपी पानीपत में अपने पुराने ठिकाने में देखा गया है। उसके बाद लवकुशनगर पुलिस की एक टीम पानीपत पहुंची जाह से आरोपी को गिरफ्तार कर लवकुशनगर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में पठा चौकी प्रभारी कादिर खान, आरक्षक पकंज, मंगल व उमेश की सराहनीय भूमिका रही।
 

रिश्वत के मामले में महिला पटवारी को पांच साल कैद

बुधवार को न्यायालय ने दो फैसले सुनाए हैं। पहले मामले में सरकारी जमीन को पट्टा रिकार्ड में दर्ज करने के बदले हितग्राही से रिश्वत लेने के मामले में महिला पटवारी को 5 साल की सजा सुनाई गई है। वहीं दूसरे मामले में नाबालिग से दुराचार के आरोपी को 14 साल के कारावास से दंडित किया गया है। जिला अभियोजन अधिकारी आरसी चतुर्वेदी ने बताया कि महिला पटवारी को लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ पकड़ा था। केस की सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम डीके मित्तल ने सजा सुनाई है। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि फरियादी विनोद कुमार अहिरवार निवासी ग्राम सिमरा खुर्द तहसील पलेरा ने 9 फरवरी 2016 को एसपी लोकायुक्त सागर से मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। 
 

Created On :   1 Aug 2019 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story