- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- देश विरोधी पोस्ट डालने के मामले में...
देश विरोधी पोस्ट डालने के मामले में पुलिस कर रही जांच
डिजिटल डेस्क,छतरपुर। राजनगर थाना क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग द्वारा फेसबुक पर देशद्रोही पोस्ट डालने का मामला सामने आया है। उक्त पोस्ट में पाकिस्तान के पक्ष में अनेक बातें कही गई हैं। वहीं सर तन से जुदा जैसे शब्दों का भी उल्लेख है। इस मामले की शिकायत विश्व हिंदू परिषद ने राजनगर थाने में दर्ज कराई और कार्रवाई किए जाने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद ने फेसबुक, इंस्टाग्राम के स्क्रीन शॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराए। राजनगर थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए तत्काल मामले की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्ट डालने वाला नाबालिग है, जिससे पूछताछ की गई। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि मोबाइल हैक होने से किसी ने पोस्ट डाली थी, जिसे डिलीट कर दिया गया है। पुलिस अब साइबर सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है।
Created On : 19 Sept 2022 10:14 AM