बॉर्डर पर तैनात पुलिस ,स्वास्थकर्मियों पर बरसाये फूल श्रीफल माला पहना कर किया सम्मान

Police posted on the border, honored by wearing flower quince garland on health workers
 बॉर्डर पर तैनात पुलिस ,स्वास्थकर्मियों पर बरसाये फूल श्रीफल माला पहना कर किया सम्मान
 बॉर्डर पर तैनात पुलिस ,स्वास्थकर्मियों पर बरसाये फूल श्रीफल माला पहना कर किया सम्मान

डिजिटल डेस्क हरपालपुर । कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी को मात देने के लिये पुलिसकर्मी,स्वास्थकर्मी,सफाई कर्मी  जैसे अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। पूरे देश मे लॉक डाउन किया गया हैं। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वही ऐसे जांबाज कोरोना वारियर्स का सम्मान समाजसेवी संतोष गंगेले द्वारा किया गया। लॉक डाउन के दौरान जिले की सीमाएं पूरी तरह सील हैं आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर जिले की सीमा में बाहरी लोंगो प्रवेश बंद हैं। जिसका पालन कराने के लिये एमपीयूपी बॉर्डर दोनों प्रदेशो की पुलिस मेडिकल टीम ड्यूटी पर तैनात हैं जो दिन रात ड्यूटी कर रही हैं। ऐसे ही पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियीं को कर्मयोगी संतोष गंगेले द्वारा सोमवार नगर के राठ रोड़ एमपीयूपी सीमा पर पुलिस स्वास्थ्य कर्मियों का फूल माला श्रीफल भेंट कर सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया गया । इस दौरान हरपालपुर थाना प्रभारी दिलीप पांडेय महोबकंठ एसओ विनोद कुमार सिंह सहित पुलिस बल सहित स्वास्थ विभाग का अमला मौजूद रहा।
 

Created On :   20 April 2020 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story