- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रेत के ट्रक का पीछा करते पहुंची...
रेत के ट्रक का पीछा करते पहुंची पुलिस, महिलाओं ने की पिटाई
डिजिटल डेस्क रीवा । जिले के हनुमना थाना की पुलिस रेत के ट्रक का पीछा करते सीधी जिले के हर्दी गांव पहुंच गई। जहां घरों से महिलाएं निकली और एक आरक्षक की डंडे से पिटाई करने लगी। इस दौरान साथी आरक्षकों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और पुलिस वापस आई। इस मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है।जानकारी के अनुसार, हनुमना थाना पुलिस बीती रात जब रात्रि गश्त में थी उसी दौरान पिपराही क्षेत्र में तेज रफ्तार एक ट्रक को जब रोका तो वह तेजी के साथ निकल गया। पुलिस ने पीछा किया। ट्रक चालक हर्दी गांव पहुंचा और एक घर में प्रवेश कर गया। इस दौरान पुलिस ने उसे पकडऩे का प्रयास किया जिस पर महिलाएं बाहर निकल आईं। बताते हैं कि तड़के 4 बजे आरक्षक रवीन्द्र यादव पर महिलाएं टूट पड़ीं। किसी तरह उसे दो अन्य आरक्षकों ने वहां से निकाला। आरोप लगाया जा रहा है कि हनुमना पुलिस द्वारा रेत भरे ट्रकों को रोककर अवैध वसूली की जा रही थी। आरक्षक रवीन्द्र यादव के बारे में बताया गया कि वह पूर्व में पिपराव चौकी में पदस्थ था। इसी आरक्षक को महिलाओं ने पीटा है।
Created On :   15 Dec 2020 2:40 PM IST