- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली में पुलिस दो पहिया वाहन...
सिंगरौली में पुलिस दो पहिया वाहन चालकों का बनाएगी 'ग्रीन कार्ड'
डिजिटल डेस्क,सिंगरौली। रोज-रोज के वाहन चेकिंग होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब जिले में इससे निजात मिलने वाली है। पुलिस जल्द ही दो पहिया वाहन चालकों का ग्रीन कार्ड बनाएगी।
गौरतलब है कि सिंगरौली यातायात पुलिस राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड की तर्ज पर दो पहिया वाहनों का ग्रीन कार्ड बनाएगी। पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस के आदेश पर यातायात प्रभारी अमिता सिंह ने ग्रीन कार्ड बनाने का अभियान चालू किया है। यातयात प्रभारी ने बताया कि ग्रीन कार्ड बनने से वाहन चालकों को रोजाना की वाहन चैकिंग से निजात मिलेगी। वाहन चालक सिर्फ ग्रीन कार्ड रखकर पूरे जिले में घूम सकेंगे। वाहन चालक अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन पेपर, इंश्योरेंस पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड व 2 पासपोर्ट साइज फोटो ले जाकर यातायात थाना से ग्रीन कार्ड बनवा सकते है।
Created On :   16 Aug 2017 12:59 PM IST