- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- राजगढ़
- /
- राजगढ़: मतदान दल प्रशिक्षण लेने में...
राजगढ़: मतदान दल प्रशिक्षण लेने में लापरवाही न करें, कलेक्टर ने निर्वाचन प्रशिक्षण का निरीक्षण किया, दो ट्रेनर को नोटिस
डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ ब्यावरा विधानसभा निर्वाचन में 03 नवम्बर को मतदान होना है। मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण राजगढ़, खिलचीपुर, पचोर एवं नरसिहगढ़ में छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने खिलचीपुर एवं सारंगपुर पहुंचकर उत्कृष्ट विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दलों के व्यक्तियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रशिक्षण में गम्भीरता पूर्वक सभी बातों पर ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर सर्वप्रथम खिलचीपुर उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे। उन्होने प्रशिक्षण स्थल पर जाकर मतदान दलों से सवाल कर प्रशिक्षण की गम्भीरता को परखा। कलेक्टर ने पोलिंग पार्टी के सदस्यों से अपने समक्ष में मशीन को सील करना, कनेक्षन लगाना, मॉकपोल आदि के संबंध में प्रश्न किए और प्रशिक्षणार्थियों की समझ का परीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने मास्टर ट्रेनर्स से प्रशिक्षण के दौरान बूथ एप की जानकारी ली। मास्टर ट्रेनर बूथ एप के संबंध में जानकारी न दे सके। कलेक्टर ने इस बात को उनके द्वारा पूर्व में लिए गए प्रशिक्षण में लापरवाही मानते हुए श्री रामकुमार पाण्डे और श्री मुकेश कुमार गुप्ता को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने तहसीलदार और एस.डी.एम. को मौके पर उपस्थित रहकर प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एस.डी.एम. सुश्री रोशनी वर्धमान उपस्थित रहे। सारंगपुर में निर्वाचन प्रशिक्षण का निरीक्षण सारंगपुर पहुंचकर कलेक्टर ने निर्वाचन प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सदस्यों से, सी.यू., बी.यू., वी.वी. पेट, बैटरी बदलना, सामग्री की चेकलिस्ट, मॉकपोल बूथ्र एप के संबंध में जानकारी ली। उन्होने वोटिंग मशीन को अपने समक्ष में तैयार कराया प्रशिक्षण से संतुष्ट रहे। इस दौरान एस.डी.एम. सुश्री उपस्थित रही।
Created On :   8 Oct 2020 2:10 PM IST