5 सितंबर तक भरे जाएगे मुंबई - गोवा महामार्ग के सड़कों के गड्ढे

Potholes of Mumbai-Goa highway will be filled till 5th September
5 सितंबर तक भरे जाएगे मुंबई - गोवा महामार्ग के सड़कों के गड्ढे
5 सितंबर तक भरे जाएगे मुंबई - गोवा महामार्ग के सड़कों के गड्ढे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार और नेशनल हाइवे आथॉरिटी ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि मुंबई-गोवा महामार्ग के सभी गड्ढे पांच सितंबर तक भर दिए जाएंगे। महामार्ग के गड्ढे भरे जाने की मांग को लेकर पेशे से वकील ओवेसी पेचकर ने हाईकोर्ट मेें जनहित याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया था कि हर साल बारिस के दौरान महामार्ग में गड्ढे होते हैं। जिसके चलते वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। याचिका पर जस्टिस अभय ओक व जस्टिस रियाज छागला की बेंच के सामने सुनवाई चल रही है। 

मामले की पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने नेशनल हाईवे अथारिटी व राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह स्पष्ट तौर पर एक तारीख बताए की कब तक मुंबई-गोवा महामार्ग के गड्ढे भरे जाएंगे। मंगलवार को जब यह मामला सुनवाई के लिए आया तो सरकारी वकील अभिनंदन व्यज्ञानी ने हलफनामा दायर कर कहा कि पांच सितंबर तक सड़कों के गड्डों को भर दिया जाएगा। इसी तरह नेशनल हाइवे अथारिटी ने भी हलफनामा दायर कर बेंच को पांच सितंबर तक गड्ढे भरे जाने की जानरकारी दी। इसके बाद बेंच ने सरकार व अथारिटी को अगली सुनवाई के दौरान एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। 
 

Created On :   7 Aug 2018 2:45 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story