- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ओंकार...
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ओंकार साहू के बंद व्यवसाय को पुन: प्रारंभ करने में हुई सहायक (सफलता की कहानी ) -
डिजिटल डेस्क, रीवा। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन में सब कुछ बंद हो गया था। इसी का प्रभाव पड़ा नमकीन का व्यवसाय करने वाले ओंकार साहू के धंधे में। वह घर में ही नमकीन बनाकर ठेले में बेंचते थे मगर लॉकडाउन के कारण उनका व्यवसाय बंद हो गया। लॉकडाउन हटने के उपरांत ओंकार के सामने समस्या आ गई कि बंद व्यवसाय को कैसे चालू किया जाय जिसमें सहायक हुई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना। नगर निगम द्वारा स्ट्रीट वेंडर के सत्यापन उपरांत यूकों बैंक की मुख्य शाखा से ओंकार साहू को दस हजार रूपये का व्याज मुक्त ऋण मिला जिससे उन्होंने अपना बंद व्यवसाय पुन: प्रारंभ किया। फोर्ट रोड रीवा में अपने परिवार के साथ रहने वाले ओंकार साहू बताते हैं कि व्यवसाय बंद होने से उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या आ गयी थी। लॉकडाउन के बाद कैसे पुन: व्यवसाय चालू किया जाय यह सोचकर वह परेशान थे। मगर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत उन्हें स्ट्रीट वेंडर के तौर पर बैंक से अपना कारोबार चालू करने के लिये व्याज मुक्त ऋण मिला जिससे अब उनका व्यवसाय पुन: प्रारंभ हो गया है। ओंकार साहू प्रधानमंत्री श्री मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को कोटिश: धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि उन्होंने हम फुटपाथ विक्रेताओं का ख्याल रखा जिसके कारण हमारा बंद व्यवसाय फिर से चालू हो गया। अब हम बैंक का ऋण समय में चुकता करेंगे ताकि कभी फिर जरूरत हो तो बैंक हमें मदद कर सके।
Created On :   28 Oct 2020 2:28 PM IST