सीईओ के खिलाफ अध्यक्ष व सदस्यों ने खोला मोर्चा-धरना प्रदर्शन के साथ पुतला दहन

President and members opened a protest against the CEO, with effigy demonstration
सीईओ के खिलाफ अध्यक्ष व सदस्यों ने खोला मोर्चा-धरना प्रदर्शन के साथ पुतला दहन
सीईओ के खिलाफ अध्यक्ष व सदस्यों ने खोला मोर्चा-धरना प्रदर्शन के साथ पुतला दहन

डिजिटली डेस्क छतरपुर ।जनप्रतिनिधियों व अफसरों के बीच बढती दूरी ने यहां विस्फोटक रूप ले लिया है और जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों ने यहां के  सीईओ के खिलाफ का पुतला दहन कर धरना देने की तैयारी कर ली है । इस संबंध में उन्होंने सीएम को पत्र भी लिखा है ।
आ रहे हैं सीएम
इस संबंध में बताया गया है कि अफसर शाही का एक और चौकाने वाला मामला सामने आया जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती हरप्रसाद अनुरागी ने एसडीएम छतरपुर को एक पत्र लिखा है जिसमे उल्लेख किया गया है किस तरह से जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र ने कलेक्टर चैम्बर में कलेक्टर के सामने महिला अध्यक्ष से अभद्र भाषा का प्रयोग किया है इतना ही नही सीईओ साहब जिला पंचायत सदस्यों से भी दुब्र्यावहार करते है और उनके इसी तानाशाही पूर्ण रवैये से समस्त जिला पंचायत जन प्रतिनिधि आहत है ,और आज जिला सीईओ के खिलाफ जिला पंचायत के सामने टेंट लगाकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करते हुए जिला पंचायत सीईओ का पुतला दहन करेंगे,एवं इनके विरुद्ध छतरपुर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा,3 तारीख को सीएम से करेगे शिकायत
 

Created On :   1 Nov 2019 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story