- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- President and members opened a protest against the CEO, with effigy demonstration
दैनिक भास्कर हिंदी: सीईओ के खिलाफ अध्यक्ष व सदस्यों ने खोला मोर्चा-धरना प्रदर्शन के साथ पुतला दहन

डिजिटली डेस्क छतरपुर ।जनप्रतिनिधियों व अफसरों के बीच बढती दूरी ने यहां विस्फोटक रूप ले लिया है और जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों ने यहां के सीईओ के खिलाफ का पुतला दहन कर धरना देने की तैयारी कर ली है । इस संबंध में उन्होंने सीएम को पत्र भी लिखा है ।
आ रहे हैं सीएम
इस संबंध में बताया गया है कि अफसर शाही का एक और चौकाने वाला मामला सामने आया जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती हरप्रसाद अनुरागी ने एसडीएम छतरपुर को एक पत्र लिखा है जिसमे उल्लेख किया गया है किस तरह से जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र ने कलेक्टर चैम्बर में कलेक्टर के सामने महिला अध्यक्ष से अभद्र भाषा का प्रयोग किया है इतना ही नही सीईओ साहब जिला पंचायत सदस्यों से भी दुब्र्यावहार करते है और उनके इसी तानाशाही पूर्ण रवैये से समस्त जिला पंचायत जन प्रतिनिधि आहत है ,और आज जिला सीईओ के खिलाफ जिला पंचायत के सामने टेंट लगाकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करते हुए जिला पंचायत सीईओ का पुतला दहन करेंगे,एवं इनके विरुद्ध छतरपुर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा,3 तारीख को सीएम से करेगे शिकायत
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कल सुबह छतरपुर आएगा प्रज्ञा का शव, थाईलैंड से आज होगा रवाना
दैनिक भास्कर हिंदी: MP: छतरपुर की बेटी प्रज्ञा की थाईलैंड में मौत, विदेश मंत्री ने दिया मदद का भरोसा
दैनिक भास्कर हिंदी: लगा 14 किलोमीटर लंबा जाम - दस घंटे बद रहा पन्ना छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग
दैनिक भास्कर हिंदी: एक इंस्पेक्टर के भरोसे चल रहा है छतरपुर जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग
दैनिक भास्कर हिंदी: इंदौर हनी ट्रेप -आरती दयाल ने आठ माह पहले छतरपुर में पति के खिलाफ दर्ज कराया था दहेज प्रताडऩा का केस