- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रिपोर्ट वापस लेने युवती पर बना रहे...
रिपोर्ट वापस लेने युवती पर बना रहे थे दबाव, सुसाइड लिख खाया जहर
डिजिटल डेस्क रीवा । प्रेम-प्रसंग में मिले धोखे के बाद युवती ने साहस दिखाते हुए एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोपी को जेल की हवा खिलाई थी। आरोपी जेल से बाहर आते ही युवती पर रिपोर्ट वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगा। आरोपी ने इस कदर उसे धमकाया कि उसने अपनी जान दे दी। यह मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। बताते हैं कि लगभग आठ साल से युवती का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम-प्रसंग के बीच युवक का चयन एमबीबीएस के लिए हो गया। इस दौरान भी प्रेम-प्रसंग चलता रहा। बताते हैं कि इस दौरान शारीरिक संबंध भी स्थापित किए गए। लेकिन जैसे ही एमबीबीएस की डिग्री पूरी हुई तो प्रेमी ने अपने सारे वायदे तोड़ दिए। उसने शादी से इंकार कर दिया। जिसके चलते युवती द्वारा महिला थाना में अपराध दर्ज कराया गया था। महिला थाना पुलिस ने आरोपी डॉ. विकास पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि इसी माह 22 तारीख को वह जमानत पर बाहर आया था। जमानत के साथ ही बाहर आने के बाद केस को कमजोर करने के लिए युवती सहित उनके माता-पिता पर दबाव डालने लगा। बताया जा रहा है कि आरोपी ने यहां तक धमकी दी थी कि वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। युवती ने अपने ननिहाल में जहर खाया। शनिवार को जहर का सेवन करने पर उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां रात में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में युवती ने लिखा है कि वह मानसिक रुप से प्रताडि़त होकर यह कदम उठाने को मजबूर हुई है।
इनका कहना है
युवती ने जहर खाकर आत्महत्या की है। सुसाइड नोट भी लिखा है। जिस व्यक्ति से प्रताडि़त होकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है, उसके खिलाफ युवती द्वारा कुछ माह पूर्व महिला थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। जेल से बाहर आने के बाद परिवार को धमकाने की बात सामने आई है, जांच जारी है।
एपी सिंह, टीआई सिटी कोतवाली
Created On :   1 Feb 2021 3:36 PM IST