- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Lucknow
- /
- अतरौलिया स्थित सौ शैय्या अस्पताल...
अतरौलिया स्थित सौ शैय्या अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का किया गया आयोजन
डिजिटल डेस्क, अतरौलिया । गर्भवती महिलाओं को दूसरी व तीसरी तिमाही में एएनसी यानी गुणवत्तापरक जांच और उपचार की सुविधा देने के लिए गर्भवती महिलाओं को समर्पित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के क्रम में शनिवार को सौ सैया अस्पताल में अभियान चलाया गया । जिसमें डॉक्टर के के झा के नेतृत्व में गर्भवती स्त्रियों को जांच के उपरांत फल तथा प्रोटीन आदि वितरित किया गया ।
डॉक्टर के के झा ने बताया कि यह प्रत्येक महीने के 9 तारीख को मनाया जाता है। सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत महिलाओं को पौष्टिक व आयरन युक्त चीजें दी जाती है । गर्भावस्था के दौरान मूत्र संक्रमण और गुर्दे की पथरी की समस्याएं बढ़ जाती हैं। सही समय पर जांचों से इसे रोका जा सकता है। हाईरिस्क प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली समस्याओं से बचाव और जागरूकता को लेकर कार्यक्रम मुख्य रूप से आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी समाज का मजबूत स्तंभ होती हैं। जब हम महिलाओं और बच्चों की समग्र देखभाल करेंगे, तभी देश का सतत विकास संभव है। एक गर्भवती महिला के निधन से ना केवल बच्चों से मां का आंचल छिन जाता है, बल्कि पूरा का पूरा परिवार ही बिखर जाता है।
इसलिए गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल और प्रसव संबंधी जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ही यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। अक्सर गर्भवती महिलाओं को यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) या मूत्र मार्ग में संक्रमण की दिक्कत होती है। अगर इसका इलाज न किया जाए, तो यूटीआई के कारण प्रेगनेंट महिला और शिशु को गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है।
गर्भवती महिलाओं को अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए। पानी मूत्र मार्ग में मौजूद बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद करता है। विटामिन सी, क्रैनबैरी और प्रोबायोटिक्स की मदद से बार-बार होने वाली यूटीआई की समस्या का इलाज करने में मदद मिल सकती है। इस मौके पर सुभाष पांडे, संजय मिश्रा उर्फ भालू, विवेकानंद चतुर्वेदी, कौशल किशोर कनौजिया, हितेश मनोचा, अमित कश्यप, स्टाफ नर्स पूजा यादव, अंबिका देवी, चंदा मद्धेशिया, पूनम, कंचन, प्रदीप, आनंद आशा संगिनी सहित लोग मौजूद रहे ।
Created On :   9 April 2022 5:30 PM IST